विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

Twitter Reactions : सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गजों ने एमएस धोनी के कप्तानी करियर की प्रशंसा की...

Twitter Reactions : सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गजों ने एमएस धोनी के कप्तानी करियर की प्रशंसा की...
सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: खेल जगत ने महेंद्र सिंह धोनी को उनकी शानदार कप्तानी करियर के लिए बधाई दी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'यह दिन उनके सफल करियर का जश्न मनाने और फैसले का सम्मान करने का है'.

देश के सबसे सफल कप्तान धोनी ने बुधवार को भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इस प्रकार उनका शानदार नेतृत्व का दौर समाप्त हुआ. धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

तेंदुलकर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 'धोनी को टी-20 और वनडे विश्वकपों में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई. मैंने उन्‍हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते देखा है. यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है'.
   
वहीं, क्रिकेट जगत की अन्‍य हस्तियों ने भी एमएस धोनी के इस कदम के बाद उनके सम्‍मान में ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दीं...
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, खेल जगत, सचिन तेंदुलकर, मोहम्‍मद कैफ, इरफान पठान, Mahendra Singh Dhoni, MS Dhoni, Sachin Tendulkar, Mohammad Kaif, Irfan Pathan, Sushant Singh Rajput
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com