विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

मेरे अंदर अब अधिक क्रिकेट नहीं बचा : तेंदुलकर

मेरे अंदर अब अधिक क्रिकेट नहीं बचा : तेंदुलकर
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि उनके अंदर अब अधिक क्रिकेट नहीं बचा है। तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वह अगले विश्व कप में खेल पाएंगे।

एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में तेंदुलकर ने संन्यास के बारे में कहा, "मैं 39 वर्ष का हूं और मुझे नहीं लगता कि मेरे अंदर अब अधिक क्रिकेट बचा हुआ है। यह सब कुछ मेरी मनोदशा और फिटनेस पर निर्भर करेगा। इस समय मैं आगामी विश्व कप में खेलने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।"

उल्लेखनीय है कि हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट शृंखला में तेंदुलकर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टेस्ट शृंखला में वह लगातार तीन बार बोल्ड भी हुए थे।

घरेलू टेस्ट शृंखला में फ्लॉप होने के बाद तेंदुलकर की जमकर आलोचना हुई। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तेंदुलकर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगातार तीन बार बोल्ड होना इस बल्लेबाज के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

गावस्कर के इस टिप्पणी के बारे में तेंदुलकर ने कहा, "सुनील गावस्कर ने हमेशा मेरे बारे में सकारात्मक बाते भी कही हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar On His Future Career, सचिन तेंदुलकर, संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का बयान