विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2012

खराब फॉर्म से जूझ रहे सचिन, सहवाग की हो सकती है छुट्टी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पिछले दिनों जो भी हुआ उसका असर टीम पर दिखने वाला है। सबसे पहला झटका वरिष्ठ खिलाड़ियों को सहना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि आने वाले एशिया कप में सचिन और सहवाग दोनों बाहर हो सकते हैं।

टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग के सितारे गर्दिश में आ सकते है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार फ्लॉप शो और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ विवाद की खबरों के बाद टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने शायद उन्हें सबक सिखाने की ठान ली है।

सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुछ सेलेक्टर्स सहवाग के प्रदर्शन से ज्यादा रवैये से परेशान है और नहीं चाहते कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में चुना जाए।

यानी कि संदेश साफ है कि टीम में गुटबाज़ी करना या फिर अनुशासन तोड़ना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वीरू यहां ड्रॉप होते हैं तो यह भी साफ हो जाएगा कि उन्हें प्रदर्शन से ज्यादा धोनी से पंगा लेना महंगा पड़ा है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिर्फ सहवाग ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे जो फ्लॉप हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खराब फॉर्म, Sachin Tendulkar, Virender Sahwag, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग