विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

सचिन ने खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सरकार को सौंपा विजन दस्तावेज

सचिन ने खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए सरकार को सौंपा विजन दस्तावेज
नई दिल्ली: जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने ‘भारत में उच्च प्रदर्शन वाले खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने की खातिर सभी के लिए खेल’’ विषय पर एक विजन दस्तावेज सितंबर 2012 खेल मंत्रालय को सौंपा है।

खेल राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस विजन दस्तावेज में दिए गए ‘‘सभी के लिए खेल’’ और ‘‘उच्च प्रदर्शन वाले खेलों’’ में उत्कृष्टता हासिल करने संबंधी लक्ष्य और उद्देश्य राष्ट्रीय खेल नीति 2001 में दिए गए उद्देश्यों और लक्ष्यों के अनुरूप है।

सिंह ने कहा कि सरकार ने इस दस्तावेज में दिए गए विभिन्न सुझावों को नोट कर लिया है और नई योजनाएं और कार्यक्रम बनाते समय उनका ध्यान रखा जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, खेल, विजन दस्तावेज, सचिन तेंदुलकर, सरकार, Sachin Tendulkar, Vision Document, Improvement, Sports, India