विज्ञापन

जो सचिन, द्रविड़ और विराट ना कर सके: सर गैरी सोबर्स से आगे निकले गिल अब निशाने पर रिकॉर्ड 774 रन

Shubman Gill Record IND vs ENG 5th Test: गिल ने पहले सोबर्स को पीछे छोड़ा. विदेशी पिच पर किसी कप्तान के लिए SENA देशों में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रनों का नया रिकॉर्ड अब कप्तान शुभमन गिल के नाम हो चुका है.

जो सचिन, द्रविड़ और विराट ना कर सके: सर गैरी सोबर्स से आगे निकले गिल अब निशाने पर रिकॉर्ड 774 रन
Shubman Gill Record IND vs ENG 5th Test
  • कप्तान शुभमन गिल ने ओवल टेस्ट तक चार शतकीय पारियों में कुल 722 रन बनाए हैं और कई रिकॉर्ड तोड़े हैं
  • गिल ने विदेशी पिच पर SENA देशों में टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है
  • ओवल टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के जल्दी आउट होने से टीम इंडिया के विकेट जल्दी गिर गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill Record IND vs ENG 5th Test: विवाद, लगातार बदलते मौसम और बारिश के बीच मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ का नतीजा चाहे जो निकले कप्तान शुभमन गिल ओवल टेस्ट तक चार शतकीय पारियों के साथ 722 रन जोड़ कर मैदान पर उतरे. बड़ी बात ये है कि वो और उनकी टीम ने इस सीरीज़ को कई मायनों में यादगार बना दिया है, लेकिन गिल अपनी पारी को बड़ा आकार नहीं दे सके और 35 गेंदों में 21 रन बनाकर दुखद तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे गए. 

जल्दी गिर गये विकेट
ओवल टेस्ट के पहले दिन पहले ही सेशन में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के दो विकेट 16 ओवरों और 40 रनों के अंदर गिर गये. 

गिल पर बढ़ी ज़िम्मेदारी

चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर मैच संभालने की ज़िम्मेदारी के साथ उतरे. अपने नाम के आगे 722 रन जोड़कर, गिल ओवल की बादलों से भरी आकाश के नीचे  पहले ही पूर्व वेस्ट इंडियन बेहतरीन ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके थे. 

1 रन जोड़कर बना नया रिकॉर्ड 

1 और रन जोड़कर गिल ने पहले सोबर्स को पीछे छोड़ा. विदेशी पिच पर किसी कप्तान के लिए SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रनों का नया रिकॉर्ड अब कप्तान शुभमन गिल के नाम हो चुका है. इससे पहले कैरीबियाई दिग्गज सोबर्स ने अपनी यह कामयाबी 1966 में इंग्लैंड दौरे पर 722 रना बनाकर अपने नाम की थी.

जो सचिन, द्रविड़, विराट ना कर सके...

गिल ने इस सीरीज़ में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. अब गिल के निशाने पर वो रिकॉर्ड है जो पिछले 46 साल से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी अपने नाम नहीं कर सके. 

टूटेगा 46 साल पुराना रिकॉर्ड? 

कप्तान गिल, कप्तान सुनील गावस्कर के 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रनों के रिकॉर्ड को पार कर चुके हैं. अब उनका बल्ला ग्राहम गूच के 752 रनों के रिकॉर्ड के पीछे तो है ही. मुमकिन है कि वो अब दूसरी पारी में लिटिल मास्टर के 1971 के डेब्यू सीरीज में बनाए गए 774 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दें. 

वैसे ये रिकॉर्ड मीठी यादों के साथ फ़ैन्स की कहानियों का हिस्सा तभी बन सकेंगे जब टीम इंडिया ओवल में जीत हासिल कर सीरीज़ 2-2 से बराबरी के साथ वापस लौटे. ओवल पर अगर टीम इंडिया को जीत हासिल होती है तो वो जीत टीम इंडिया की सीरीज़ जीत से कम नहीं आंकी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com