
Aakash Chopra on Shivam Dube: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs SA T20I) का आगाज हो चुका है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. वहीं, सीरीज के आगाज से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री करने वाले आकाश चोपड़ा ने एक सवाल उठाया है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने एक बार फिर चयनकर्ताओं के कुछ फैसले पर अपनी राय दी है. दऱअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शिवम दुबे को मौका नहीं दिया गया था जिसको लेकर आकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करी है और साथ ही चयनकर्ताओं से एक सवाल भी दाग दिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस वजह से दक्षिण अफ्रीका नहीं पहुंचे दीपक चाहर, सीरीज में खेलना संदिग्ध
चोपड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "कभी-कभी आप चयन और कुछ खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शिवम दुबे को चुना, इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया. अब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना पाएंगे, कोई किसी खिलाड़ी को यह बात कैसे बता सकता है ?"
Sometimes you wonder about selections and certain players. India picked Shivam Dubey for a 5-match T20i series vs Australia. Didn't play him in a single match. Now, he doesn't make it to the 17-member squad vs SA. How does one communicate this to a player?
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 10, 2023
इसके अलावा चोपड़ा ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 3 मैचों की सीरीज के लिए ज्यादा खिलाड़ियों को चुना जाना भी गलत बताया है. आकाश ने लिखा, "किसी भी स्थिति में, तीन मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम ज्यादा है. इस सीरीज के बाद भी ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें एक भी मौका नहीं मिलेगा…अंदाजा लगाएं टॉप -6 में कोई बल्लेबाज नहीं होगा जो गेंदबाजी कर सके और हो सकता है कि 8वें नंबर पर भी कोई बल्लेबाज न हो."
In any case, a 17-member squad for a 3-match series is a bit much. Even after this series, there'll be players who won't get even a single opportunity…and guess what—there won't be a batter in the top-6 who could bowl and might not have a batter at 8 either.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 10, 2023
आकाश चोपड़ा के इस पोस्ट पर फैन्स भी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं लेकिन कमेंटेटर ने ऐसा पोस्ट शेयर कर यकीनन चयनकर्ताओं के सामने एक अहम सवाल जरूर खड़ा कर दिया है.
वहीं, शिवम दुबे की बात की जाए तो शिवम ने अबतक के अपने करियर में 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 152 रन और 6 विकेट दर्ज है. टी-20 सीरीज का अब दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा.
T20 सीरीज का शेड्यूल
भारत Vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन- बारिश की वजह से हुआ रद्द
भारत Vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत Vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्गफीॉफ
3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं