विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2022

SA vs IND: अब टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में लड़ायी होगी कमजोर

SA vs IND 3rd Test: तीसरा टेस्ट मैच जनवरी 11 से शुरू हो रहा है. ऐसे में टीम विराट के लिए लड़ायी खासी मुश्किल होगी.

SA vs IND: अब टीम इंडिया के लिए यह बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में लड़ायी होगी कमजोर
भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट में वापसी के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिलहाल सीरीज है 1-1 से बराबर
दूसरे टेस्ट में हुयी थी भारत की 7 विकेट से हार
तीसरा टेस्ट जनवरी 11 से केपटाउन में होगा
जोहान्सबर्ग:

SA vs IND 2nd Test: अब जबकि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में मिली हार से उबरने और तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है, तो वहीं एक और निराशाजनक खबर भी सामने आ रही है. और खबर यह है कि केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज बाहर हो सकेत हैं और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है. यह टेस्ट मैच जनवरी से खेला जाएगा. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है. सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग' में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाये थे.

यह भी पढ़ें: कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की वजह, बोले- पहली पारी में ही रह गई यह कमी

द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर उसकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वह फिट हो पाएगा या नहीं. फिजियो स्कैन होने के बाद सही स्थिति बता पाएगा. कोच ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने के लिये सिराज की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं था. हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उसका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाये जैसा चाहते थे और इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई.'

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे गौतम गंभीर ने की तीसरे टेस्ट के लिए हनुमा विहारी की जोरदार वकालत

यदि सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी. हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. द्रविड़ ने कहा, ‘जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है, तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई.'

VIDEO: जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com