
दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज में जोनिसबर्ग में पहले वनडे में मेजबानों को आठ विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ज्यादा खुश दिखे. हालांकि, मैच में केएल का प्लान कुछ और था, लेकिन यह प्लान एकदम से फिर बदल गया. केएल ने कहा कि बतौर कप्तान तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका में मिली इस जीत से वह खुश हैं.
यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने
केएल ने जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि हमारा प्लान मैच में स्पिनरों को लाने का था, लेकिन शुरुआत में पिच में बहुत ज्यादा मदद थी. और लड़कों ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने काफी अनुशासन के साथ प्रदर्शन किया.जाहिर है कि राहुल के बयान की यह बात अर्शदीप सिंह और आवेश खान के प्रदर्शन में साफ तौर पर झलकी, जिन्होंने मिलकर नौ विकेट चटकाए. टीम में बहुत ज्यादा कांट-छांट करने के सवाल पर केएल बोले कि इन दिनों बहुत ही ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है. आप फॉर्मेट दर फॉर्मेट के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करते हैं.
केएल ने कहा कि आपको कुछ खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता. पहले टी20, फिर वनडे और इसके बाद टेस्ट सीरीज होगी. और इसी हिसाब से आगे टीम का चयन होगा. लेकिन हम उन खिलाड़ियों को खिलाना चाहते हैं, जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. हर खिलाड़ी प्रथमश्रेणी और आईपीएल में अच्छा कर रहा है. ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया की जर्सी पहने का मौका मिलना बड़ी बात है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं