विज्ञापन

SA vs AFG: रयान रिकेल्टन ने बदल दिया दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

South Africa vs Afghanistan Champions Trophy Ryan Rickelton century: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है.

SA vs AFG: रयान रिकेल्टन ने बदल दिया दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट का इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
Ryan Rickelton: रयान रिकेल्टन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़ा है.

Ryan Rickelton Script History: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. इस शतक के दम पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. रयान रिकेल्टन ने 106 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में 315 रन बनाए.

रयान रिकेल्टन पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे थे. ऐसे में वो शतक लगाकर पहले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर शतक लगाया हो. साथ ही वो 1996 के बाद पहले ऐसे अफ्रीकी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू पर अपना शतक जड़ा हो. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज गैरी किर्स्टन थे, जिन्होंने 1996 वनडे वर्ल्ड कप में यूएई के खिलाफ शतक जड़ा था.

बात अगर मुकाबले की करें तो दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्द्धशतकों की मदद से शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. रिकेल्टन ने कप्तान टेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. 

बावुमा (76 गेंद, पांच चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, तीन चौके, दो छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी. अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए. टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक विकेट मिला.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "100 प्रतिशत फॉर्म नहीं..." मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK, Champions Trophy: भारत के खिलाफ मैच से पहले ICC ने पाकिस्तान पर लगाया जुर्माना, इस वजह से मिली सजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: