विज्ञापन

Video: बल्लेबाज को दिया गया रन आउट, देखकर कोच एंडी फ्लावर भड़के, फिर अंपायर ने बैटर को वापस बुलाया, फैसले पर मचा बवाल

Run out controversy in ILT20, अंपयरों के फैसले को लेकर काफी बवाल मच रहा है. एक ओऱ  जहां रणजी ट्रॉफी में रहाणे के विकेट को लेकर देखा गया कि आउट दिए जाने के बाद अंपायर ने बल्लेबाज को वापस बुलाया तो वहीं, ...

Video:  बल्लेबाज को दिया गया रन आउट, देखकर कोच एंडी फ्लावर भड़के, फिर अंपायर ने बैटर को वापस बुलाया, फैसले पर मचा बवाल
Andy Flower angry on umpire viral video

Run out controversy in ILT20 Andy Flower angry: हाल के समय में अंपयरों के फैसले को लेकर काफी बवाल मच रहा है. एक ओऱ  जहां रणजी ट्रॉफी में रहाणे के विकेट को लेकर देखा गया कि आउट दिए जाने के बाद अंपायर ने बल्लेबाज को वापस बल्लेबाजी करने लिए मैदान पर बुलाया तो वहीं अब LT20 2025 (इंटरनेशनल क्रिकेट लीग 2025) में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली, जब बल्लेबाज को रन आउट दिए जाने के बाद फिर से बल्लेबाजी के लिए वापस बुलाया गया.  दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट लीग में  MI Emirates और Gulf Giants के बीच मैच खेला गया जिसमें  MI Emirates को आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में Gulf Giants  की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया. 

दरअसल, हुआ ये कि एमआई एमिरेट्स के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने खेल भावना दिखाते हुए एक मिसाल कायम की, उन्होंने गल्फ जायंट्स के बल्लेबाज टॉम करन(Tom Curran) के खिलाफ 'रन आउट' की अपील वापस ले ली, क्योंकि उनके कोच एंडी फ्लावर अंपायर के द्वारा दिए गए फैसले से काफी गुस्सा कर रहे थे. 

बता दें कि यह घटना 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, मार्क एडेयर ने लॉन्ग-ऑफ की ओर शॉट खेला, कीरोन पोलार्ड ने गेंद पकड़कर विकेटकीपर पूरन की ओर फेंकी,  वहीं, दूसरी ओर करन रन पूरा करने के बाद  पूरन की ओर देखे बिना दूसरे छोर की ओर बढ़ने लगे. यहां कुरन ने मान लिया था कि ओवर पूरा हो गया है, यही कारण था कि वो रन पूरा करने के बाद अपने क्रीज को छोड़कर आगे बढ़ गए थे लेकिन इसी बीच विकेटकीपर ने गेंद पकड़ी और स्टंप से बेल्स उड़ा दी. इसके बाद पूरन ने रन आउट की अपील की जिसके बाद थर्ड अंपायर की ओर फैसला भेजा गया. 

थर्ड अंपायर ने फैसला लेने में काफी देर लगाई और आखिर में बल्लेबाज को रन आउट करार दिया.  जैसे ही इंग्लिश ऑलराउंडर को थर्ड अंपायर ने रन आउट दिया वैसे ही गल्फ जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर नाखुश हो गए.  वो अंपायर के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जता रहे थे.

हालांकि, जल्द ही पूरन ने अपनी अपील वापस ले ली क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ही ओवर के लिए अंपायर की कॉल नहीं सुनी थी. जिसके बाद टॉम कुरेन को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. 

पूरन ने मैच के बाद  इस घटना पर कहा, "यह खेल भावना के बारे में था. नियमों के अनुसार, हां. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज ने ओवर के लिए कॉल सुन ली थी, लेकिन मैंने निश्चित रूप से नहीं सुना था, यही वजह है कि मैंने अपील की थी. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com