विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2015

फिर मुसीबत में फंसे बांग्लादेशी क्रिकेटर रुबेल हुसैन

कहते हैं कि दुनिया गोल है और बांग्लादेश के क्रिकेट रूबले हुसैन से अच्छा भला यह कौन समझ सकता है। खबरों के मुताबिक, नाज़नीन अख़्तर 'हैपी' ने उन पर चल रहे बलात्कार के मामले को वापस लेने से मना कर दिया है और मामला बांग्लादेश के बाल एवम महिला कल्याण की अदालत में भेज दिया गया है।

इसी साल जनवरी के महीने में रूबेल हुसैन पर वहां कि एक अभिनेत्री नाजनीन अख्तर 'हैपी' ने यह कहकर बलात्कार का आरोप लगाया था कि विवाह का झांसा देकर रुबेल ने उनका शारीरिक शोषण किया।

रूबेल को तीन दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था, लेकिन फिर उन्हें देश के लिए विश्व कप क्रिकेट में खेलने के लिए जमानत मिल गई थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में रूबेल हुसैन ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पहुंचा दिया।

बांग्लादेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और इस उन्माद में नाज़नीन अख़्तर 'हैपी' ने ऐलान कर दिया कि वह रूबेल पर लगाए गए बलात्कार के आरोप को वापस ले रही हैं, लेकिन अब 'हैपी' ने फ़िर से मामले में यू-टर्न ले लिया है और रुबेल के लिए नई मुसीबतें खड़ी हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश क्रिकेटर, रुबेल हुसैन, रुबेल पर रेप का आरोप, Bangladesh Cricketer, Rubel Hussain, Rape Charges On Rubel Hussain