विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2019

RSA vs PAK, 3rd Test: पाकिस्तान के सफाए का दक्षिण अफ्रीका को मिला 'बड़ा इनाम', तीसरा टेस्ट भी 107 रन से जीता

RSA vs PAK, 3rd Test: पाकिस्तान के सफाए का दक्षिण अफ्रीका को मिला 'बड़ा इनाम',  तीसरा टेस्ट भी 107 रन से जीता
RSA vs PAK, 3rd Test: डुआने ओलिवर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 107 रन से हराया
सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से कब्जा
क्विंटन डि कॉक मैन ऑफ द मैच, डुआने ओलिवर बने मैन ऑफ द सीरीज

दक्षिण अफ्रीका (#SAvPAK) ने यहां खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. दक्षिण अफ्रीका (RSA vs PAK) ने पहला टेस्ट छह विकेट से और दूसरा टेस्ट मैच नौ विकेट से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 262 रन का स्कोर बनाया था और उसने पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 185 रन पर समेटकर 77 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 65.4 ओवर में 273 रन पर सिमट गई. 381 रनों का पीछा करते हुए मेहमान टीम एक समय तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन फिर उसके बाद उसने 120 रन के अंदर अपने आखिरी के सात विकेट गंवा दिए.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या व केएल राहुल निलंबित हो गए, हरमनप्रीत कौर का क्या, बीसीसीआई अधिकारी ने ही बोर्ड को घेरा

पाकिस्तान के लिए असद शफीक ने सर्वाधिक 65, शादाब खान ने नाबाद 47, शान मसूद ने 37, इमाम उल हक ने 35, हसन अली ने 22, बाबर आजम ने 21, अजहर अली ने 15, फहीम अशरफ ने 15, मोहम्मद आमिर ने चार, मोहम्मद अब्बास ने नौ रन बनाए, तो कप्तान सरफराज अहमद खाता खोले बिना आउट हुए.  दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने तीन, डुआने ओलिवर ने तीन, डेल स्टेन ने दो और वर्नोन फिलेंडर ने एक विकेट हासिल किए. मैच में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. \

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने का दक्षिण अफ्रीका का बड़ा इनाम मिला है. अब दक्षिण अफ्रीका आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस जीत से दक्षिण अफ्रीका को चार अंक मिले और अब उसके 110 अंक हो गए हैं.

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली.

वहीं, सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान एक स्थान लुढ़ककर सातवें नंबर पर खिसक गया है. पाकिस्तान ने 92 अंकों के साथ सीरीज की शुरुआत की थी लेकिन अब उसके 88 अंक ही रह गए हैं और वह श्रीलंका से तीन अंक नीचे हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: