IPL 2021 RR vs SRH Live Score: आईपीएल 2021 के 28वे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 55 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान की जीत में जोस बटलर (Jos Buttler) हीरो बने जिन्होंने 124 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसके दम पर राजस्थान ने 20 ओवल में 220 रन बनाए थे. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा रन मनीष पांडे ने 31 रन बनाए. इसके अलावा 30 रन बेय़रस्टो ने बनाए. कप्तान विलियमसन 20 रन की पारी ही खेल पाए. केदार जाधव के नाम 19 रन दर्ज हुए. राजस्थान की ओऱ से मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए तो वहीं क्रिस मॉरिस के खाते में भी 3 विकेट आए. कार्तिक त्यागी और तेवतिया के खाते में 1-1 विकेट आए. स्कोरकार्ड
दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के 8 विकेट गिरे. केदार जाधव को मॉरिस ने बोल्ड कर हैदराबाद को हार के करीब लाकर खड़ा कर दिया था. इसके बाद राशिद भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. इससे पहले हैदराबाद की टीम को तगड़ा झटका विलियमसन के रूप में लगा था. विलियमसन 20 रन बनाकर कार्तिक त्यागी का शिकार बने. विलियमसन के बाद मोहम्मद नबी बल्लेबाजी करने आए और तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने नबी को आउट कर हैदराबाद को बैकफुट पर पहुंचा दिया. मोहम्मद नबी 5 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. समद एक बार फिर विफल रहे और 10 रन बनाकर मॉरिस का शिकार बने. हैदराबाद के 8 विकेट गिर गए हैं.
जोस बटलर का धमाका, जमाया IPL करियर का पहला शतक
हैदराबाद को पहला झटका मनीष पांडे के रूप में लगा है. पांडे जी 31 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद का पहला विकेट 57 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद बेयरस्टो को राहुल तेवतिया ने आउट कर राजस्थान को बड़ी सफलता दिलाई. बेयरस्टो 21 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद को दूसरा झटका 70 रन के स्कोर पर लगा है. इसके बाद विजय शंकर भी ज्यादा कुछ टीम के लिए नहीं कर पाए. शंकर ने मॉरिस ने आउट कर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया है. 85 रन के स्कोर पर शंकर आउट हुए.
हैदराबाद ने जीता टॉस
इससे पहले राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की ओर से बटलर ने धमाका किया औऱख 124 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए, हैदराबाद को जीत के लिए 221 रनों का टारगेट मिला है. बता दें कि जोस बटलर (Jos Buttler) का यह आईपीएल करियर में पहला शतक है. बटलर ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारो तरफ शॉट लगाए. बटलर ने केवल 55 गेंद पर शतक जमाने का धमाल किया. आईपीएल करियर के अलावा बटलर का यह पहला टी- 20 शतक भी है. बटलर के अलावा सैमसन ने 48 रन की पारी खेली. हैदराबाद के हर एक गेंदबाज के खिलाफ बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी की है. जोेस 124 रन की पारी खेलकर आउट हुए., अपनी पारी में बटलर ने 8 छक्के और 11 चौके लगाए. बटलर की पारी के दम पर राजस्थान ने 220 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. बटलर के अलावा कप्तान सैममसन ने 48 रन की पारी खेली, सैमसन 48 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान की ओऱ से यश्सवी जायसवाल और जोस बटलर ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे. राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, राशिद खान ने जायसवाल को एल्बी डब्लू आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया है. युवा जायसवाल केवल 12 रन ही बना सके. इस समय बटलर का साथ देने कप्तान सैमसन आए हैं. 17 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा है. राजस्थान का दूसरा विकेट 167 रन पर सैमसन के रूप में गिरा, आखिर में बटलर 209 रन के स्कोर पर आउट हुए. हैदराबाद की ओऱ से संदीप, राशिद और विजय शंकर को 1 विकेट मिला.
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव हुए हैं. वहीं, राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए गए हैं. हैदराबाद की ओर से आजके मैच में डेविड वॉर्नर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हैदराबाद की टीम इस मैच में नए कप्तान केन विलियमसन के साथ मैदान पर उतरी है. राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में अनुज रावत को शामिल किया गया है जो आज अपना डेब्यू कर रहे हैं. डेविड वॉर्नर की जगह हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद नबी को शामिल किया गया है.
'David Warner will not feature in today's game. The decision is purely based on team combination.'
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
- Tom Moody, Director of Cricket Operations, SRH#VIVOIPL #RRvSRH pic.twitter.com/8sAncr0hBh
#SRH have won the toss and they will bowl first against #RR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
Follow the game here -https://t.co/oGFXokMmUq #RRvSRH #VIVOIPL pic.twitter.com/1AIp5snfkC
राजस्थान प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), अनुज रावत, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार
.@AnujRawat_1755 is all set to make his #VIVOIPL debut #RRvSRH pic.twitter.com/ZaorKs8ZWY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
David Warner has been dropped from playing XI. Unreal disrespect to one of the greatest IPL player just after one bad season. Worst Management FO @SunRisers
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) May 2, 2021
Welcome to the first game of Double-header Sunday @rajasthanroyals take on @SunRisers in Match of the #VIVOIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
Who will come out on top - OR #RRvSRH pic.twitter.com/oGlGzuiqGz
MI vs CSK: पोलार्ड के इस बहुत ही खास रिकॉर्ड के क्या कहने, आतिशी गेल भी हैं बहुत पीछे
RR vs SRH Live Scoe online ipl-2021 Rajasthan Royals vs Sunrses Hyderabad live match ipl score @Arun Jaitley Stadium, Delhi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं