विज्ञापन

RR vs GT Highlights, IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाकर जीत हासिल की.

RR vs GT Highlights, IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी का ऐतिहासिक शतक, राजस्थान ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा
RR vs GT Highlights, IPL 2025

RR vs GT Highlights; IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने किसी भारतीय द्वारा और सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटन्स को आठ विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई. सूर्यवंशी ने 38 गेंदों पर 11 छक्कों और सात चौकों की मदद से 101 रन बनाए और वह 14 साल और 32 दिन की उम्र में शतक पूरा करने वाले टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. अनुकूल विकेट पर 210 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाकर जीत हासिल की.

​​यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाए. इससे पहले, कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन बनाए जबकि जोस बटलर ने नाबाद 50 रन बनाए और गुजरात टाइटन्स को चार विकेट पर 209 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: