RR vs GT: राजस्थान को 9 विकेट से हराकर गुजरात ने बरकरार रखी नंबर-1 पायदान

RR vs GT, IPL 2023: राजस्थान की शुरुआत को हार्दिक पाड्या ने बटलर (8) को आउट कर जल्द ही बिगाड़ दिया, तो पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जयसवाल (14) सस्ते में रन आउट हो गए.

RR vs GT: राजस्थान को 9 विकेट से हराकर गुजरात ने बरकरार रखी नंबर-1 पायदान

RR vs GT: गुजरात ने चहलकदमी करते हुए राजस्थान को 9 विकेट हरा दिया.

जयपुर:

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, 48th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शुक्रवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस ने बहुत ही आसानी से राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से पीटकर खुद को प्ले-ऑउ राउंड के और नजदीक पहुंचा दिया.  जीत के लिए तुलनात्मक रूप से मिले आसान 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल पिच पर गुजरात के दोनों ओपनरों ऋद्धिमान साहा (41) और शुभमन गिल (36) ने मिलकर 71 रन की शुरुआत देते हुए लक्ष्य को कहीं ज्यादा आसान दिया. और गिल के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 39 रन, 15 गेंद, 3 चौके, 3 छ्कके) ने प्रंचड हाथ जड़ते हुए मैच को उम्मीद से कहीं पहले खत्म कर दिया. हार्दिक ने एडम जंपा के फेंके 11वें ओवर में तीन छक्के जड़ते हुए ओवर से 24 रन बटोरे. और इस प्रहार से गुजरात टाइटंस ने जीत का लक्ष्य 13.5 ओवरों में हासिल कर लिया. तीन विकेट लेने वाले राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

SCORE BOARD

पहली पाली में राजस्थान की टीम हुए सिर्फ 118 रन ही बना सकी. राजस्थान की शुरुआत को हार्दिक पाड्या ने बटलर (8) को आउट कर जल्द ही बिगाड़ दिया, तो पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जयसवाल (14) सस्ते में रन आउट हो गए. एक छोर पर कप्तान संजू सैमसन (30) ने कुछ देर पिच पर टिकने की कोशिश की, लेकिन राशिद और लेफ्टी नूर अहमद आक्रमण पर आए, तो राजस्थानी बल्लेबाजों का नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटना शुरू हो गया. रॉयल्स के बल्लेबाज घरेलू पिच पर 17.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 118 रन ही बना सके. राशिद ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए, जबकि शमी, पांड्या और जोशुआ लिटिल ने एक-एक विकेट लिया. राजस्थान ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की XI इस प्रकार रहीं:

गुजरात: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. ऋद्धिमान साहा 3. विजय शंकर 4. डेविड मिलर 5. अभिनव मनोहर 6. राहुल तेवतिया 7. राशिद खान 8. नूर अहमद 9. मोहम्मद शमी 10. जोश लिटिल 11. मोहित शर्मा

राजस्थान: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. जोस बटलर 3. यशस्वी जयसवाल 4. देवदत्त पडिक्कल 5. शिमरोन हेटमायर 6. थ्रुव जुरेल 7. संदीप शर्मा 8. आर. अश्विन 9. युजवेंद्र चहल 10. ट्रेंट बोल्ट 11. एडम जंपा


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com