विज्ञापन

RR vs CSK: 'जो मैंने स्वाभिक रूप से महसूस...', लिए इस बड़े फैसले पर रियान पराग ने की दिल की बात

Riyan Parag: रियान पराग ने आखिरी ओवर जोफ्रा को न देकर संदीप को दिया, तो सभी हैरान रह गए, लेकिन इसे अब मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है

RR vs CSK: 'जो मैंने स्वाभिक रूप से महसूस...', लिए इस बड़े फैसले पर रियान पराग ने की दिल की बात
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings:
नई दिल्ली:

Riyan Parag after win: इंडियन प्रीमियर लीग (IP 2024) में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) और राजस्थान के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में राजस्थान ने 6 रन से रॉयल्स जीत दर्ज की. इसमें दो राय नहीं कि मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट राजस्थान के कप्तान रियान पराग का शिवम दुबे का बेहतरीन कैच रहा. यह अपनी कप्तानी में शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद पराग की पहली जीत रही. जाहिर है कि उनकी खुशी समझी जा सकती है और उन्होंने मैच के बाद अपने दिल की बात कही. पराग के आखिरी ओवर जोफ्रा आर्चर को न देकर संदीप शर्मा से गेंदबाजी कराने के हर ओर चर्चे हैं. उनकी कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन पराग ने कहा कि जो मैंने पल विशेष पर महसूस किया

रियान  ने जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'अच्छा महसूस हो रहा है. जीत आने में कुछ समय लगा. हालांकि, यह दो मैच बाद आई, लेकिन इसने काफी लंबा महसूस कराया.' उन्होंने कहा, 'हमें लगा कि हम 20 रन कम रन गए. बीच के ओवरों में अच्छा कर रहे थे, लेकिन तेजी से कुछ विकेट गंवाए. मगर बाद में हमने गेंदबाजी अच्छी की. बॉलरों ने हाथ खड़े करते हुए हमारे सामूहिक प्लान को शानदार तरीके से अंजाम दिया.'

पराग ने कहा,' हमारे शुरुआती दोनों मैच खासे मुश्किल रहे. पहले मैच में हैदराबाद को अपने 280 के आस-पास रन बनाने दिए, तो दूसरे मैच में हम 180 रनों का बचाव नहीं कर सके.' उन्होंने कहा, 'सौभाग्य से इस मैच में हमारे पास विकल्प थे. मैं और नितीश ने योगदान दिया. बतौर कप्तान जो मुझे पल विशेष में ठीक लगा, या मैंने महसूस किया, मैंने वह फैसला लिया. और हमारी फील्डिंग ने कम रह गए 20 रन की भरपाई की. हमारी फील्डिंग में सुधार दिख रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com