कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवर की अतिम गेंद पर लगाया बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को नितीश राणा ने रिवर्स स्वीप किया| पॉइंट की ओर गैप में गई गेंद, टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| 10 ओवर के बाद 74/2 कोलकाता, जीत से 65 रन दूर|

9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| लप्पा कैच छोड़ियेगा तो क्या ख़ाक मैच जीत पाइयेगा!! इस तरह का कैच तो बच्चे भी पकड़ लिया करते हैं और शाहबाज़ आपने तो एक बड़ा मौका गंवा दिया| न कप्तान खुश न गेंदबाज़, सिर्फ बल्लेबाज़ खुश| फुल टॉस बॉल को फाइन लेग की तरफ हवा में खेल दिया था जहाँ आगे की तरफ भागकर हाथों में आया कैच टपका दिया|


9.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! बहुत बड़ा मोमेंट!!

9.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

9.2 ओवर (6 रन) छक्का! ग्लेन मैक्सवेल को रिवर्स स्वीप!! मैक्सवेल को उन्ही की दवाई का मज़ा चखाया| थर्ड मैन पर कोई फील्डर नहीं था और एक आसान सा सिक्स हासिल किया|

9.1 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए, बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एक डॉट बॉल के साथ कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई|

8.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

8.4 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

8.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आया|

8.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर पॉइंट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद, कोहली ने बाएँ ओर छलांग भी लगाई लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| बाल बाल बच गए राणा!! हवा में मार बैठे थे इस गेंद को लेकिन फील्डर से थोड़ा सा दूर रह गए थे| ज़रा सा इधर उधर होता तो कैच हो सकता था|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.4 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को सीधा फाइन लेग फील्डर की तरफ खेला, गैप नहीं मिला, कोई रन नहीं|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

7.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

7.1 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

ग्लेन मैक्सवेल को अब गेंद थमाई गई है...

नम्बर-4 पर आयेंगे नितीश राणा... 

6.6 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बैंगलोर का रिव्यु हुआ सफ़ल| दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर पटकी हुई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ बैकफुट से खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु| इसी बीच रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बल्ले को नहीं सीधे पैड्स को लग रही थी और विकेट हिटिंग थी| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दिया| 53/2 कोलकाता|

6.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिला|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

6.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को वेंकटेश अय्यर ने आगे आकर सामने की ओर सीधे बल्ले से खेला, एक रन आया|

6.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 48/1 कोलकाता, लक्ष्य से 91 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर| गिल और अय्यर ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 41 रन जोड़े और पॉवरप्ले का शानदार इस्तेमाल किया है लेकिन पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में गिल का विकेट बैंगलोर को मिला| जॉर्ज गार्टन बैंगलोर के लिए काफी महंगे साबित हुए|

5.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को राहुल त्रिपाठी ने कवर्स फील्डर के सर की ऊपर से गेंद को खेला, बल्ले और बॉल का हुआ शानदार ताल मेल| गैप में गई बल सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

5.4 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और एक रन हसिल किया|

5.3 ओवर (2 रन) दुग्गी|, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|

राहुल त्रिपाठी नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

5.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा पहला झटका| हर्षल पटेल ने आते के साथ हासिल किया पहला विकेट| शुभमन गिल 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को आगे निकलकर खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाई और रूककर आई गिल ने बल्ला चलाया और गेंद मिड ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 41/1 कोलकाता|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 1 रन पूरा किया|

मैच रिपोर्ट