England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर (Ross Taylor) 80 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए. यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था. रॉस टेलर ने 139 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अनुभवी दिग्गज ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. टेलर न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 54वीं बार यह कारनामा किया है. पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 55 बार टेस्ट करियर में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे थे. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ऐसा कमाल कप्तान केवन विलियमसन ने किया है. विलियमसन ने टेस्ट में अबतक 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है.
Well played, Ross Taylor. 80 runs from 139 balls including 11 fours - good for New Zealand as Taylor is back among runs ahead of WTC final. #ENGvNZ pic.twitter.com/zmo9IGRy9l
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2021
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टेलर के अलावा डेवोन कॉन्वे 80, विल यंग ने 82 रन की पारी खेली है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड की पहली पारी में रोरी बर्न्स (81) और डेनिलय लॉरेंस ने नाबाद 81 रन की पारी खेली थी. अबतक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करना शुरू कर दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.
तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, फिर गेंदबाज ने लिया बदला, आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक- Video
डेवोन कॉन्वे ने रचा इतिहास
पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले डेवोन कॉन्वे ने दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम की पहली पारी में 80 रन की पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कॉन्वे की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की पहले 3 पारियों में क्रमश: 200, 23 और 80 रन बनाए हैं. इस तरह से उन्होंने अपने शुरूआती 3 टेस्ट पारियों में कुल 303 रन बना लिए हैं. ऐसा कर कॉन्वे ने जेम्स नीशम का रिकॉ़र्ड तोड़ दिया है.
जेम्स नीशम ने अपने शुरूआती 3 पारियों के मिलाकर कुल 277 रन बनाए थे. नीशम ने साल 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में नीशम ने 33 और नाबाद 137 रन बनाए थे. इसके बाद अपनी अगली पारी में नीशम ने शतकीय पारी खेलकर कुल 107 रन बनाए थे. इस तरह से नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में अपने करियर की पहली 3 पारियों में कुल 277 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं