
टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले साल दिसंबर में ही प्यारी सी बेटी समाइरा (Samaira) के पिता बने हैं. रोहित और उनकी पत्नी रितिका (Ritika Sajdeh) ने हाल ही में अपनी नवजात बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. इस वीडियो में नींद में ही नन्ही समाइरा मुस्कुराती नजर आ रही हैं. समाइरा की मोहक मुस्कान पर फिदा कई फैंस ने कमेंट किए. कुछ फैंस ने तो कहा कि समाइरा की मुस्कुराहट बहुत कुछ उसके 'डैडी' रोहित शर्मा से मिलती है. गौरतलब है कि रोहित शर्मा और रितिका दिसंबर 2015 में विवाह बंधन में बंधे थे. न्यूजीलैंड दौरे में टी20 सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इस सीरीज के दौरान रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल की रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था, लेकिन वे टीम इंडिया को सीरीज जीत नहीं दिला सके थे. तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था.
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ डाला कोहली और धोनी का रिकॉर्ड, किए ये 5 कारनामें
Well hello world! Let's all have a great 2019 pic.twitter.com/N1eJ2lHs8A
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 3, 2019
अपनी पहली संतान के जन्म के समय रोहित ने पत्नी रितिका के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस मुंबई लौटने का फैसला किया था. बाद में वे तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ वापस जुड़े थे. रोहित ने अपनी बेटी के जन्म के समय उसका फोटो ट्वीट किया था. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, 'हैलो वर्ल्ड...सबके लिए 2019 मंगलमय हो.' इस फोटो को सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने पसंद किया था. भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने देश में टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
इस खिलाड़ी का मैच देखने पहुंचे टीम इंडिया के रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक....
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है..
पहला टी20 इंटरनेशनल: 24 फरवरी (विशाखापट्टनम)
पहला टी20 इंटरनेशनल: 27 फरवरी (बेंगलुरू)
वनडे सीरीज
पहला वनडे: 2 मार्च (हैदराबाद)
दूसरा वनडे: 5 मार्च (नागपुर)
तीसरा वनडे: 8 मार्च (रांची)
चौथा वनडे: 10 मार्च (मोहाली)
पांचवा वनडे: 13 मार्च (नई दिल्ली).
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर बॉलर हैं कुलदीप और चहल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं