यह ख़बर 08 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रोहित शर्मा का प्रेरणास्रोत हैं माइक हस्सी

कोलकाता:

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में नाबाद शतक जड़ने के बाद कहा कि उनकी प्रेरणा का स्रोत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हस्सी हैं, जिन्होंने पांच-दिवसीय प्रारूप में अपना पहला मैच 30 साल की उम्र में खेला था।

रोहित ने पिछले 45 महीनों में 108 वनडे खेलने के बाद टेस्ट आगाज किया है। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबरने में मदद की।

रोहित ने पत्रकारों से कहा, बतौर खिलाड़ी आप काफी खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकते हैं, क्योंकि दुनिया में काफी महान खिलाड़ी मौजूद हैं। आपको माइकल हस्सी को देखना होगा, जिन्होंने 30 साल की उम्र में आगाज किया था। काफी अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस मौके का इंतजार किया है, इसलिए मैं अलग नहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं भी इनमें से एक हूं। मैं जानता था कि जब मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com