विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2013

रोहित शर्मा का प्रेरणास्रोत हैं माइक हस्सी

रोहित शर्मा का प्रेरणास्रोत हैं माइक हस्सी
कोलकाता:

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में नाबाद शतक जड़ने के बाद कहा कि उनकी प्रेरणा का स्रोत पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हस्सी हैं, जिन्होंने पांच-दिवसीय प्रारूप में अपना पहला मैच 30 साल की उम्र में खेला था।

रोहित ने पिछले 45 महीनों में 108 वनडे खेलने के बाद टेस्ट आगाज किया है। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबरने में मदद की।

रोहित ने पत्रकारों से कहा, बतौर खिलाड़ी आप काफी खिलाड़ियों से प्रेरणा ले सकते हैं, क्योंकि दुनिया में काफी महान खिलाड़ी मौजूद हैं। आपको माइकल हस्सी को देखना होगा, जिन्होंने 30 साल की उम्र में आगाज किया था। काफी अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस मौके का इंतजार किया है, इसलिए मैं अलग नहीं हूं। उन्होंने कहा, मैं भी इनमें से एक हूं। मैं जानता था कि जब मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, माइकल हस्सी, रोहित शर्मा का शतक, कोलकाता टेस्ट, ईडन गार्डन्स, Rohit Sharma, India Vs West Indies, Mike Hussey, Rohit Sharma Century, Kolkata Test, Eden Gardens