Rohit Sharma Viral video: तीसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd ODIs) ने 66 रन से हरा दिया. लेकिन भारतीय टीम वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही. बता दें कि तीसरे वनडे में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी लेकिन पिछले दोनों वनडे में भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) थे. ऐसे में जब तीसरे वनडे के बाद भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी दी जाने लगी तो टीम के नियमित कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल को स्टेज पर बुलाया और उन्हें विजेता ट्रॉफी उठाने के लिए कहा, दरअसल, सीरीज के पहले दोनों वनडे मैचों में भारत को जीत राहुल की कप्तानी में मिली थी. ऐसे में रोहित ने दिल जीतने वाला व्यवहार किया और राहुल को विजेता ट्रॉफी उठाने के लिए कहा. रोहित के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर रोहित के इस एक्ट की खूब तारीफ हो रही है.
Captain @ImRo45 & @klrahul collect the @IDFCFIRSTBank Trophy as #TeamIndia win the ODI series 2⃣-1⃣ 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/k3JiTMiVGJ
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बलखाती गेंदों के दम पर तीसरे वनडे मैच को 66 रन से जीत दर्ज करके भारत के क्लीन स्वीप करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। इससे ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
इसके जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गया। उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (81), विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ही कुछ योगदान दे पाए, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने भारत का शीर्ष क्रम झकझोरा। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए.ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में पांच हार के बाद पहली जीत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं