विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

लंदन में हुई रोहित शर्मा की सर्जरी, ट्वीट कर लिखा 'वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता'

लंदन में हुई रोहित शर्मा की सर्जरी, ट्वीट कर लिखा 'वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता'
नई दिल्ली: भारत के शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा की दायीं जांघ की लंदन में सफल सर्जरी हुई और वह अब इससे अच्छी तरह से उबर रहे हैं. बीसीसीआई ने आज यह जानकारी दी.

बोर्ड ने बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम पुष्टि करती है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की शुक्रवार 11 नवंबर 2016 को लंदन में दायीं जांघ की सर्जरी हुई. प्रक्रिया सफल रही और रोहित को अगले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी..’

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनके उपचार पर नजर रखे हुए है और उनके उबरने से लेकर मैच फिट होने की प्रक्रिया की निगरानी करेगी.’ इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित ने भी ट्वीट किया कि सर्जरी अच्छी हुई और उन्‍होंने अस्पताल के बेड पर अपनी तस्वीर भी साझा की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, सर्जरी, बीसीसीआई, ट्वीट, Rohit Sharma, Surgery, BCCI, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com