विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

DRS लेते टाइम हुआ ड्रामा, "मैं बोल रहा हूं ना दो आवाज आई है", स्टंप माइक पर सब सुनाई दे रहा था, देखिए VIDEO

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान आठवें ओवर में जब रवि गेंदबाजी कर रहे थे तो एक जोरदार अपील को अंपायर ने वाइड करार दे दिया. रोहित  ने कुछ देर चर्चा करने के बाद रिव्यू की मांग कर दी थी

DRS लेते टाइम हुआ ड्रामा,  "मैं बोल रहा हूं ना दो आवाज आई है",  स्टंप माइक पर सब सुनाई दे रहा था, देखिए VIDEO
आजकल मैदान पर दर्शक नहीं होने के चलते खिलाड़ियों की आवाज साफ सुनाई देती है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खिलाड़ियों की बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड
विराट और रोहित की बात हुई रिकॉर्ड
डीआरएस लेते वक्त हुआ ड्रामा
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा पर  जब भी किसी भी मैच के दौरान कैमरा होता है तो कुछ नया ही देखने और सुनने को मिलता है, खासकर जबसे उन्होंने टीम की कमान संभाली है. रोहित क्रीज पर ना तो विराट कोहली की तरह एकदम आक्रमक मूड में दिखाई देते हैं और ना ही धोनी की तरह एकदम कूल. रोहित शर्मा के पास मैदान पर रिएक्ट करने का अपना ही एक अंदाज है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान. 

यह पढ़ें- रोहित ने मैच के बाद बताया क्यों रवि बिश्नोई को किया प्लेइंग इलेवन में शामिल , श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिली जगह

भारत की गेंदबाजी के दौरान रवि बिश्नोई की एक गेंद पर इस बात का संशय था कि गेंद बल्ले से लगकर गई  है या नहीं, क्योंकि मैदान पर  दर्शक नहीं हैं तो स्टंप माइक से खिलाड़ियों की बातचीत सीधे दर्शकों तक पहुंच रही है. रवि बिश्नोई के अपील के बाद टीम के खिलाड़ी रोहित के साथ चर्चा करते हुए साफ सुनाई दे रहे हैं कि रिव्यू ले या नहीं.  गेंद को देखकर अंपायर ने पहले इसे वाइड करार दे दिया तो रोहित शर्मा ने अंपायर से साफ कहा- "वाइड किधर दे रहा है यार",  इसी चर्चा के दौरान विराट कोहली ने रोहित को कहा कि "दो आवाज आई है मैं बोल रहा हूं ना ले रिव्यू"

यह भी पढ़ें- क्या IPL Auction में हो गई है सचमुच बड़ी गलती, VIDEO में देखिए कैसे खलील अहमद को दिल्ली नहीं मुंबई इंडियंस ने खरीदा था

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान आठवें ओवर में जब रवि गेंदबाजी कर रहे थे तो एक जोरदार अपील को अंपायर ने वाइड करार दे दिया. रोहित  ने कुछ देर चर्चा करने के बाद रिव्यू की मांग कर दी लेकिन उनके चेहरे पर एक स्माइल थी. इसके बाद अंपायर भी खिलाड़ियों के पास आए और उन्होंने कहा कि हम वैसे भी इस गेंद को थर्ड अंपायर के पास भेजने वाले हैं क्योंकि ऋषभ पंत  ने बेल्स भी उड़ा दी हैं. वीडियो में देखने पर पता चला कि बल्ले का किनारा नहीं  लगा था बल्कि गेंद पैड से टकराते हुए कीपर के हाथों में गई थी. आखिर में अंपायर ने अपने वाइड के निर्णय को वापस लिया. 

अगर मैच की बात करें  तो  भारत ने छह विकेट से इस मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com