ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदे गए खिलाड़ियों की संख्या 76 रही, जिसमें 22 खिलाड़ी ऐसे रहे जो हाई प्रोफाइल वाले रहे. जिसमें सुरेश रैना, शाकिब अल हसन और इयान मॉर्गेन जैसे खिलाड़ी भी शामिल रहे. मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina Unsold) भी अनसोल्ड रहे जिसने हर किसी को चौंका दिया, लेकिन आईपीएल ऑक्शन के दौरान एक ऐसी गलती भी हुई जिसके बारे में जानकर हर किसी को काफी हैरानी होती है. हर कोई हैरान है. फैन्स को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये ऐसा कैसे हो गया.
यह पढ़ें- "महेंद्र सिंह धोनी को अब रैना पर भरोसा नहीं रहा", जानिए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने ऐसा क्यों कहा
दरअसल आईपीएल ऑक्शन में मुख्य नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स नीलामी के पहले दिन शनिवार को जब श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के लिये बोली लगा रहे थे तब वे बेहोश होकर नीचे गिर गये थे, उनकी हालत ठीक नहीं थी तो उनकी जगह चारू शर्मा को नीलामी करवाए जाने के लिए बुलाया गया. चारू शर्मा खेलों की दुनिया में एक जाना माना चेहरा रहे हैं. आप वीडियो देखिए पूरी कहानी समझ में आ जाएगी.
— Addicric (@addicric) February 14, 2022
ऑक्शन के दौरान ऐसा लगता है चारू शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई. जब दिल्ली कैपिटल्स और मुबंई इंडियंस खलील अहमद के लिए बोली लगा रही थी. दिल्ली कैपिटल्स ने खलील को 5.25 करोड़ रूपयों में खरीदा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक कुमार ग्रांधी खलील के लिए पांच करोड़ रुपयों की बोली लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन चारू शर्मा ने 5.25 करोड़ में खलील को दिल्ली के लिए बिका हुआ बता दिया. हैरानी की बात ये है कि मुंबई इंडियंस ने इस बात का विरोध भी नहीं किया. हालांकि एक बार दिल्ली ने 5.5 करोड़ की बोली लगाने के लिए अपना पैडल हल्का सा उठाया था लेकिन बाद में उसे वापस नीचे रख दिया.
यह भी पढ़ें- NZ vs SA : पहले ही दिन 95 रन पर ऑल आउट हुई अफ्रीका की टीम, मैट हेनरी ने झटके 7 विकेट
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में इस बार कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी रहें. वहीं, कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी रहे जिसे ऑक्शन के दौरान नहीं खरीदा गिया.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं