
IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. टॉस का ये फैसला भारतीय टीम के हिस्से में ही आया. टीम इंडिया की गेंदबाज़ी की बात करें तो पिच ने अलग ही रंग दिखाया और भारतीय स्पिनर्स ने इसका पूरा फायदा भी उठाया. मैच में स्पिनरों का दबदबा रहा जिन्होंने कुल 15 विकेट में से 10 चटकाए. स्पिन की अनुकूल इस पिच पर काफी उछाल भी देखने को मिला. टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर भारतीय कप्तान रोहित (Rohit Sharma on Team India Win 0ver WI) मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी, टीम की जरूरत थी कि पहले गेंदबाजी की जाए.
पिच में तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए सब कुछ था, हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें उस स्कोर तक सीमित रखकर अच्छा प्रदर्शन किया.'' कप्तान खुद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी (Rohit Sharma on Batting At Number Seven) के लिए आए और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुरानी यादों में खो जाने का मौका मिला जब वह नए खिलाड़ी के तौर पर इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे. रोहित ने कहा, ‘‘मैंने भारत के लिए पदार्पण किया और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था, मुझे उन दिनों की याद आ गई.''
Starting the ODI series on a winning note 👏 👏#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/fVbEHRSmAw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
यह सूर्यकुमार यादव जैसे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को खेलने का मौका देने का कदम था. रोहित (Rohit Sharma on Suryakumar Yadav) ने कहा, ‘‘हम वनडे के लिए आए खिलाड़ियों को खेलने का समय देना चाहते थे, जब भी संभव होगा हम इन चीजों को आजमाते रहेंगे. उन्हें 115 रन तक सीमित रखने के बाद हम जानते थे कि हम इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं.'' सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को नंबर तीन पर और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को नंबर चार पर भेजने के कदम का बचाव करते हुए रोहित ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे''.
(भाषा के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं