विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

आईपीएल फाइनल : धीमी ओवर गति के कारण रोहित शर्मा पर जुर्माना

कोलकाता: चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-6 के फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

मैच के अंत में पाया गया कि मुम्बई की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और इस कारण मैच रेफरी ने रोहित पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।

रोहित की यह चूंकि पहली गलती थी, लिहाजा आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर 20 हजार डॉलर जुर्माना लगाया गया।

उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम ने खिताबी मुकाबले में सुपर किंग्स पर 23 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। यह टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6 फाइनल, रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, जुर्माना, IPL-6, Rohit Sharma, Mumbai Indians
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com