यह ख़बर 27 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल फाइनल : धीमी ओवर गति के कारण रोहित शर्मा पर जुर्माना

खास बातें

  • चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-6 के फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
कोलकाता:

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-6 के फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर 20 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

मैच के अंत में पाया गया कि मुम्बई की टीम ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और इस कारण मैच रेफरी ने रोहित पर जुर्माना लगाने का फैसला किया।

रोहित की यह चूंकि पहली गलती थी, लिहाजा आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर 20 हजार डॉलर जुर्माना लगाया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडियंस टीम ने खिताबी मुकाबले में सुपर किंग्स पर 23 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में तीसरी बार खिताब जीतने से चूक गई। यह टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची थी।