![IND vs ENG: कोहली-जायसवाल नहीं, रोहित ने इस क्रिकेटर को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज IND vs ENG: कोहली-जायसवाल नहीं, रोहित ने इस क्रिकेटर को बताया दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज](https://c.ndtvimg.com/2025-02/4cah4s38_rohit-sharma-ind-vs-eng-odis_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rohit Sharma on Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दूसरे वनडे (IND vs ENG, 2nd ODIs) में शानदार जीत मिली. भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में रोहित शर्मा ने इतिहास रचा और अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया. रोहित को उनकी शानदार 119 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 65 रन और श्रेयस अय्यर ने 44 रन की पारी खेली. इसके अलावा अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम ने लक्ष्य को 45वें ओवर में ही हासिल कर लिया. बता दें कि वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. भारत की जीत के बाद रोहित ने शुभमन गिल की भरपूर तारीफ की, बता दें कि कप्तान रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की जिसने जीत की नींव रखी, रोहित ने गिल को दुनिया का सबसे बेहतरीन और क्लासी बल्लेबाज करार दे दिया है.
अब भारतीय टीम वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का शतक जमाया यकीनन भारतीय टीम के लिए राहत की बात है. लेकिन दूसरी ओर विराट कोहली एक बार फिर विफल रहे हैं. इस बार दूसरे वनडे में कोहली को आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया. किंग कोहली केवल 5 रन ही बना सके.
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 304 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित को उनके शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं