
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुम्बई इंडियंस टीम ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सुपरकिंग्स पर 23 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।
मुम्बई इंडियंस टीम ने रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में सुपरकिंग्स पर 23 रनों से जीत हासिल की और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, हम जानते थे कि बीते पांच साल हमारे लिए सूखे रहे हैं और इसी कारण हम इस साल खिताब का सूखा खत्म करने को लेकर कृतसंकल्प थे।
मैं इस सफलता का श्रेय सभी साथियों और टीम के सहयोगी स्टाफ को देना चाहता हूं। हमने रणनीति बनाई थी कि हमारे स्ट्राइक गेंदबाज उनके श्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंद कराएंगे। कोलकाता और हर जगह हमें बहुत प्यार मिला और मैं इसके लिए सबका धन्यवाद करना चाहूंगा।
मुम्बई ने कीरन पोलार्ड (नाबाद 60) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहले खेलते हुए सुपरकिंग्स के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा, जो सटीक गेंदबाजी करने वाले उसके गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के कारण सुपर किंग्स के लिए भारी साबित हुआ और एक से एक शानदार खिलाड़ियों से लदी पांचवीं बार फाइनल खेल रही टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सकी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं