विज्ञापन

'वह पहली बार', इन 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख हार का दर्द भूल गए रोहित शर्मा, मैच के बाद भविष्य पर दिया बयान

rohit sharma big statement on Nitish Reddy and Jasprit Bumrah: हार के बावजूद रोहित शर्मा ने नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भविष्य में और मजबूत होगा. टीम का उनके साथ पूरा समर्थन है.

'वह पहली बार', इन 2 खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख हार का दर्द भूल गए रोहित शर्मा, मैच के बाद भविष्य पर दिया बयान
Rohit Sharma

Rohit Sharma Big Statement On Nitish Reddy And Jasprit Bumrah: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को यहां जीत के लिए दूसरी पारी में 340 रनों का लक्ष्य मिला था. मगर वह 79.1 ओवरों में 155-10 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंद में 84 रन की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस पारी के बावजूद वह ब्लू टीम की हार को नहीं टाल पाए. मैच के दौरान यशस्वी के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा. खासकर नीतीश ने अपने पहले टेस्ट सीरीज में ही जुझारू पारी खेलते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में वह शतक लगाने में कामयाब रहे. जिसकी सराहना रोहित शर्मा ने भी किया है. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'वह पहली बार यहां (ऑस्ट्रेलिया दौरे पर) आया है. वास्तव में यहां कि परिस्थितियां उसके लिए कठिन साबित होती होंगी. मगर उसने अपना आदर्श कैरेक्टर और ठोस तकनीक दिखाई है. उसके पास ऐसे मौकों पर सफल होने के लिए सब कुछ है. मुझे उम्मीद है कि वह भविष्य में और मजबूत होगा. टीम उसका पूरा समर्थन करेगी.'

यही नहीं मेलबर्न टेस्ट में नौ सफलता हासिल करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी कैप्टन रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'बिल्कुल शानदार. हम यहां उनको पिछले कई सालों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए देख रहे हैं. वह केवल एक आंकड़ों के शख्स नहीं है. वह देश के लिए खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें दूसरी तरफ से कुछ खास मदद नहीं मिली.'

हार से दुखी हुई रोहित शर्मा 

मेलबर्न में मिली 184 रनों के हार का दर्द रोहित शर्मा के चेहरे पर साफतौर पर दिखा. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'यह बहुत निराशाजनक है. ऐसा नहीं है हम हार मानने के इरादे से मैदान में प्रवेश किए थे. मैच में हम अपना पूरा दमखम झोकना चाहते थे. मगर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया. केवल दो सत्रों का आकलन करना मुश्किल होगा. पूरे टेस्ट मैच को देखें तो हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन चीजों का फायदा नहीं उठा पाए. ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे. मुझे अच्छी तरह से पता है कि अब हमारे लिए हालात काफी मुश्किल है, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में टफ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मैं सिर्फ एक चीज को नहीं देखता हूं. हमारी स्थिति इस मैच में ठीक नहीं थी. उनकी तरफ से हमें काफी कड़ी टक्कर मिली. विशेष रूप से दूसरी पारी में उनके 10वे और 11वें क्रम के बल्लेबाज के बीच हुई साझेदारी. जिसकी वजह से शायद हम वहीं मैच हार गए. हमें पता था 340 रन बनाना आसान नहीं होगा. आखिरी दो सत्रों में प्लेटफॉर्म सेट करके हमने विकेट बचाने की कोशिश की. मगर विपक्षी टीम ने उम्दा गेंदबाजी की. हम मिले लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन प्लेटफॉर्म सेट नहीं कर पाए. एक मैच जितने के कई तरीके होते हैं. मगर हम उसमें नाकामयाब रहे.'

यह भी पढ़ें- 'लॉग ऑफ करना चाहिए', यशस्वी जायसवाल के आउट पर रिकी पोंटिंग का बेशर्मों वाला बयान, आप भी पढ़ें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com