Rohit Sharma Mother Showers Kisses On Son: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी दिलाने वाले दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा की मां का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, 'विक्ट्री परेड' के बाद भारतीय खिलाड़ियों का 'वानखेड़े स्टेडियम' में एक अभिनंदन समारोह रखा गया था. यहां रोहित शर्मा के माता-पिता ने भी हिस्सा लिया. वानखेड़े में जब अभिनंदन समारोह खत्म हो गया तब कैप्टन रोहित शर्मा अपने माता-पिता से मिलने के लिए स्टेडियम में स्थित प्रेसिडेंट बॉक्स तक गए. यहां उनकी मां ने उनको देखते ही गले से लगा लिया और उनको कई बार चूमा भी.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की मां का कल (4 जुलाई) डॉक्टर के साथ स्वास्थ से संबंधी अपाइंटमेंट भी था, लेकिन वह इस अपाइंटमेंट को नजरंदाज करते हुए शर्मा को देखने पहुंची थी. रोहित शर्मा की मां जिनका नाम पूर्णिमा है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई खास बातचीत में बताया है, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में कभी ये पल भी आने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित ने हमसे बातचीत की थी. उसका कहना था वो टी20 फॉर्मेट को छोड़ देना चाहता है. लेकिन मैंने उस दौरान उससे कहा था कि जीतने की कोशिश करो. मेरा आज डॉक्टर के साथ अपाइंटमेंट था. मेरी तबियत कुछ सही नहीं है. इसके बावजूद मैं यहां आई. क्योंकि इस पल को मैं सामने से देखना चाहती थी. वास्तव में मैं अपनी प्रसन्नता को जाहिर नहीं कर पा रही हूं.''
Such a sweet moment between Rohit Sharma and his mom 🥹❤️ pic.twitter.com/u8hXhr3LVL
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) July 4, 2024
रोहित ने जीत को पूरे देश को समर्पित किया
सम्मान समारोह के दौरान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत को पूरे देश को समर्पित किया है. रोहित ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ''यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ हम इसे अपने प्रशंसकों को समर्पित करना चाहते हैं. जिन्होंने 11 साल तक इसका इंतजार किया है.'' इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की सराहना भी की और उन्हें धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- ''इंडिया तुम मेरे लिए दुनिया हो'', हाय एक ही दिल है पंड्या बाबू, कितनी बार जीतोगी, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं