
Rohit Sharma Five Best Innings: एक छोटे अल्पविराम के बाद रोहित का बल्ला जब अचानक बोलने लगा तो अचानक ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. किसी को हवा न थी. बिल्कुल एमएस धोनी स्टाइल फैसला. हिटमैन, मुंबई चा राजा, कप्तानों का कप्तान, यारों का यार, शार्टर फॉर्मेट में क्रिकेट का शहंशाह, व्हाइट बॉल क्रिकेट का किंग- रोहित शर्मा के फैंस और एक्सपर्ट्स के लिए वह अलग-अलग रूप में एक सुपरस्टार हैं. उनके आलोचक भी मानते हैं कि चाहे हालात जैसे भी रहे हों रोहित शर्मा हमेशा टीम के लिए ही खेले- टीम हमेशा आगे.
करीब 100 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट मैचों में 36, वनडे में 27 और T20 में 14 कप्तानों ने भारतीय टीम की अगवाई की. सभी कप्तानों ने अपनी तरह से टीम को आगे ले जाने की कोशिश की. लेकिन इतिहास याद रखेगा की रोहित शर्मा, कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्व विजेता कप्तान बन सके.
रोहित शर्मा ने टेस्ट (67 टेस्ट, 4301 रन, 12 शतक), वनडे (273 ODI, रन 11168, 32 शतक) और T20-I (अंतरराष्ट्रीय T20- 159, 4231 रन, 5 शतक) तीनों में ही बेशुमार बेमिसाल पारियां खेलीं. याद करते हैं उनकी पांच ऐसी ही बेहतरीन पारियों को-
वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी- 264 बनाम श्रीलंका (2014): रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया. वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी में रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स पर 33 चौके और 9 छक्के लगाए. बड़ी बात यह भी रही कि रोहित शर्मा ने 152.6 के स्ट्राइक रेट से 173 गेंद पर ही यह कारनामा कर दिया. इस पारी के दौरान रोहित ने कई रिकॉर्ड तोड़े, जिनमें से एक था वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड और इसी दौरान उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को 404 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जो उस समय वनडे में भारत का सबसे बड़ा स्कोर था.
209 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013): रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाकर अपना दूसरा दोहरा शतक बनाया. रोहित शर्मा की इस पारी को क्रिकेट इतिहास में एक यादगार पारी के रूप में जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का पहला दोहरा शतक रहा. इस पारी में रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने 158 गेंदों में 132.3 के स्ट्राइक रेट से इस पारी में 16 चौके और 13 छक्के लगाए. इत्तेफाकन रोहित शर्मा ने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए- 2013 (209 vs Australia), 2014 (264 vs SL), 2017 (208 vs SL)
171 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017): रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 163 गेंदों में 171 रन बनाए 104.91 के स्ट्राइक रेट से. इसमें उनके शानदार 16 चौके: और 6 छक्के: दर्शकों का मन मोहते रहे. इस पारी में रोहित ने अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया.
127 बनाम इंग्लैंड (2021): रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 127 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म दिखाई. ये रोहित शर्मा का विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शतक रहा. इस पारी में उन्होंने 256 गेंदों में 127 रन बनाए. 140 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2019): रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 140 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
140 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2019): रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 140 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं