Rohit Sharma on Test Retirement: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है . बता दें कि रोहित सिडनी टेस्ट (Rohit Sharma Sydney Test) मैच में नहीं खेल रहे हैं जिसके कारण ये कयास लग रहे थे कि हिट मैन अब टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग कर लेंगे. लेकिन अब रोहित ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. सिडनी टेस्ट मैच में स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए रोहित ने अपने रिटायरमेंट पर बात की और सीधे तौर पर कंफर्म किया है कि वो अभी टेस्ट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. रोहित ने अपने बयान में कहा कि, "रन अभी नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा".
रोहित ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बात की और कहा, "देखिए मैं फॉर्म में नहीं हूं. सिडनी टेस्ट से बाहर होने का यह मेरा अपने फैसला था. लेकिन मैं रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. अभी बल्ला नहीं चल रहा है. मैं 2 बच्चों का बाप हूं, समझदार हूं, कब क्या करना है. टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट के लिए नहीं था."
भारत के दिग्गज रोहित ने आगे ये भी कहा कि, "बाहर लैपटॉप, कलम और कागज के साथ बैठे लोग यह तय नहीं कर सकते कि रिटायरमेंट कब होगी और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे."
बता दें कि पिछले कुछ समय से रोहित टेस्ट में कोई खास परफॉर्मेंस नहीं कर पा रहे थे जिसके कारण ये बातें सामने आ रही थी. भारत में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी रोहित कोई खास नहीं कर पाए थे. इसके अलावा रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 पारी में केवल 31 रन ही बना पाए थे.
This Is VINTAGE ROHIT SHARMA 😂😂😂 pic.twitter.com/TTl7pyH0YY
— Dr Khushboo 🇮🇳 (@khushbookadri) January 4, 2025
अब रोहित ने उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित अब टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग कर लेंगे. बता दें कि अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं