![रणबीर कपूर से ज्यादा एक्शन करते दिखे हिमेश रेशमिया, लुक से लेकर स्टार कास्ट तक कर ली कॉपी, ट्रेलर देख कहेंगे सस्ती एनिमल रणबीर कपूर से ज्यादा एक्शन करते दिखे हिमेश रेशमिया, लुक से लेकर स्टार कास्ट तक कर ली कॉपी, ट्रेलर देख कहेंगे सस्ती एनिमल](https://c.ndtvimg.com/2025-01/s4onfup8_himesh_625x300_05_January_25.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Badass Ravi Kumar trailer: हिमेश रेशमिया (himesh reshammiya) वापस आ गए हैं और कैसे...इसके लिए आपको फिल्म का ट्रेलर देखना ही पड़े. सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया अनंत महादेवन की 2014 की पीरियड थ्रिलर द एक्सपोज से रवि कुमार के अपने रोल को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं जो 1980 के दशक के बॉलीवुड फ्लेवर से भरपूर है. फिल्म के ट्रेलर को अगर आप म्यूट पर देखें तो आपको एनिमल की कॉपी देखने को मिलेगी. हिमेश रेशमिया को रणबीर की तरह सूट बूट में बड़े बाल और दाढ़ी में दिखा गया है. एक्शन थोड़ा और टॉप नॉच रखना था इसलिए हिमेश के हाथ में एक इलेक्ट्रिक आरी पकड़ाई है जिससे वो आदमियों के दो टुकड़े करते दिख रहे हैं.
लव ट्राएंगल
सतीश कौशिक की कर्ज की तरह बैडऐड रवि कुमार में भी एक दिलचस्प लव ट्राएंगल है. एक तरफ हंसिका मोटवानी हैं जो हिमेश की बतौर एक्टर पहली फिल्म (2007) आप का सुरूर में उनकी कोस्टार थीं और दूसरी तरफ कीर्ति कुल्हारी हैं जिन्हें पिंक, मिशन मंगल और फोर मोर शॉट्स प्लीज में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. कृति कर्ज-स्टाइल वाली सिमी ग्रेवाल की तरह रेट्रो वैम्प अवतार में दिखाई देती हैं जो रवि कुमार को उनके लिए एक बेहद हाई सिक्योरिटी में रखे हार चुराने का आदेश देती हैं.
एनिमल से कई गुना ज्यादा हिंसा
शुरुआत में हम हिमेश के रवि कुमार वाले कैरेक्टर को एनिमल-स्टाइल में लोगों से भिड़ते हुए दिखते हैं. हालांकि वह संदीप रेड्डी वांगा की 2023 की ब्लॉकबस्टर की एक्शन और हिंसा को कई गुना ज्यादा ऊपर ले जाता है. पॉपुलर रणबीर कपूर इंटरवल ब्लॉक सीक्वेंस से कुल्हाड़ी की जगह चेनसॉ का इस्तेमाल करते हुए हिमेश सामनेवालों को चीरते-फाड़ते दिख रहे हैं.
डायलॉगबाजी
बंटी राठौर के लिखे बेहतरीन डायलॉग्स से भरपूर बैडऐस रवि कुमार में "तेरे शरीर में इतना खून नहीं होगा, जितना रवि कुमार एक बार में मूत देता है" या "तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं" या "तू बड़ा होके बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं." या यहां तक कि "जिन तूफानों में तुम जैसो के झोपड़े उड़ जाया करते हैं, हम उन्हीं तूफानों में अपने कपड़े सुखाया करते हैं." या फिर "कुंडली में शनि, घी के साथ शहद, और रवि कुमार के साथ दुश्मनी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है" ऐसे ही कई वन लाइनर टाइप डायलॉग सुनने को मिलेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं