Pat Cummins Statement on Win BGT Series vs India; Jasprit Bumrah: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को 3 - 1 से गंवा दिया लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली ये सीरीज जीत आसान नहीं रहा, कई मौके पर ऑस्ट्रेलिया को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया की काबिलियत को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के कॉटन पैट कमिंस का बयान सामने आया है जो ये बताने के लिए काफी है की उन्हें भी ये जीत इतनी बड़ी लग रही क्योंकि भारत के खिलाफ ये 10 साल बाद मौका उनके हाथ लगा है.
BGT सीरीज जीत पर पैट कमिंस ने कहा
कप्तान पैट कमिंस ने पांच मैच की सीरीज में अपनी टीम की 3-1 की जीत को ‘अवास्तविक' करार दिया और उन्हें ट्रॉफी को फिर से हासिल करने पर बहुत गर्व है. हम में से कुछ के पास यह ट्रॉफी नहीं थी. बस अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट थे. हमने सक्रिय रहने की कोशिश की और आखिरकार यह काम कर गया. बहुत गर्व है.'' इस स्टार तेज गेंदबाज ने टीम के भीतर के माहौल की भी प्रशंसा की.
कमिंस ने कहा, ‘‘हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन हमने एक-दूसरे के साथ खेलने का भरपूर आनंद लिया. मुझे इन लोगों के साथ खेलना बहुत पसंद है. यह एक बहुत ही खास ग्रुप है. मैं ऐसी टीम का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अलग-अलग समय पर योगदान दिया.''
कमिंस ने इसे अपनी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक कहा. उन्होंने कहा , ‘‘मैंने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी खुश हूं. इस सीरीज में आने से पहले मैंने एक नई शुरुआत की थी. ये बड़ी सीरीज थी जिसके लिए आप तैयारी करते हैं. कुछ ऐसे पल भी आए जब हमारे मुख्य खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी के साथ योगदान दिया. भारत जैसी टीम को हराने के लिए आपको ऐसे प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. हमारे खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. यह मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक होगी.''
ट्रेविस हेड ने बुमराह को लेकर कहा
BGT सीरीज में 446 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड ने बुमराह की प्रशंसा की. हेड ने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका दौरा शानदार रहा. यह टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो देखा है उनमें सबसे अच्छा व्यक्तिगत प्रदर्शन है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं