विज्ञापन

Rohit Sharma: "दुखी हूं क्योंकि...", एक गलती और भारत के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा

IND vs NZ 1st Test: भारत में उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था.

Rohit Sharma: "दुखी हूं क्योंकि...", एक गलती और भारत के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा
IND vs NZ 1st Test Rohit Sharma Statement

IND vs NZ 1st Test Rohit Sharma Statement: तेज गेंदबाजों के दम पर भारत को रिकॉर्ड 46 रन पर समेटने के बाद डेवोन कोंवे के 91 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पहली पारी में तीन विकेट पर 180 रन बनाये लिये. डेरिल मिचेल 14 और रचिन रविंद्र 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड के पास 134 रन की बढत है. इससे पहले मैट हेनरी ( 15 रन देकर पांच विकेट ) और विलियम ओ राउरकी ( 22 रन देकर चार विकेट ) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ दी. एडीलेड टेस्ट की यादें ताजा कराते हुए भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट हो गई थी.

इससे पहले भारत में उसका न्यूनतम टेस्ट स्कोर 75 रन था जो 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाया था. भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. आस्ट्रेलिया के 2020 . 21 के दौरे पर एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी.

कप्तान रोहित शर्मा ने किया स्वीकार 

 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम को 46 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटते देखकर वह ‘दुखी' हैं. बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद दूसरे दिन रोहित ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की पारी 31.2 ओवर में सिमट गई और पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. रोहित (Rohit Sharma Press Conference) ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में टीम के इस न्यूनतम स्कोर की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा ,‘‘बतौर कप्तान 46 रन का स्कोर देखकर दुखी हूं क्योंकि पहले बल्लेबाजी का फैसला मेरा था, लेकिन साल में एक या दो खराब फैसले चलते हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने जो चुनौती थी, उसका हम अच्छी तरह से जवाब नहीं दे पाए. कई बार आप सही फैसला करते हैं, कई बार नहीं. इस बार मैं सही तरफ नहीं था आज का दिन हमारे लिए खराब रहा, लेकिन हमने पहले भी इस तरह के कई मैच खेले हैं, लेकिन हमें जितना हो सके खुद को चुनौती देनी चाहिए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Virat Kohli: "इस वजह से कोहली ने अपनी समस्या कई गुना...", मांजरेकर ने पकड़ी विराट की बैटिंग में यह बड़ी तकनीकी खामी
Rohit Sharma: "दुखी हूं क्योंकि...", एक गलती और भारत के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कप्तान रोहित ने खुद किया खुलासा
First time in 15 years Australia Women have failed final of Womens T20 World Cup edition South Africa Women won by 8 wickets Australia Women lost Anneke Bosch
Next Article
AUSW vs SAW: वर्ल्ड कप में 5600 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया का टूटा गुरूर, ऐतिहासिक रिकॉर्ड ही दिला पाया है अफ्रीका को जीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com