
Rohit Sharma Angry on Shardul Thakur: टीम इंडिया की विश्व कप की तैयारियों की शानदार शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के 114 रन के मामूली स्कोर पर आउट होने के बाद पांच विकेट गंवाने के बावजूद भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा. ईशान किशन की 46 गेंदों में शानदार 52 रन की पारी के बाद, उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए ऊपर भेजा गया जिससे भारत 23 ओवर के अंदर फिनिशिंग लाइन पार कर गया. जहां टीम का मूड काफी खुशनुमा था, वहीं भारत के कप्तान रोहित ने कुछ मौकों पर अपना आपा भी खोया.
Rohit Sharma praising Shardul Thakur for his fielding effort.#INDvsWI pic.twitter.com/121NrAKQhY
— Foax Cricket News (@FoaxCricket) July 27, 2023
वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित को शार्दुल ठाकुर (Rohit Sharma Angry on Shardul Thakur) पर गुस्सा करते देखा गया, क्योंकि ऑलराउंडर की खराब फील्डिंग के कारण मेजबान टीम को दो अतिरिक्त रन चुराने पड़े. एक वायरल वीडियो में रोहित ठाकुर को मुंह में कौर देते नजर आ रहे हैं. विश्व कप से पहले युवा खिलाड़ियों के लिए एक ऑडिशन में, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा केवल पांचवें विकेट के पतन के समय दिखाई दिए.
हालाँकि, यह कुलदीप यादव ही थे जिन्होंने टीम में वापसी करते हुए शो को चुरा लिया. कुलदीप ने समर्पण की भावना पैदा की, जिससे आखिरी सात विकेट 26 रन पर गिर गए, जो तीन ओवर में छह रन पर चार विकेट के उत्कृष्ट आंकड़े के साथ समाप्त हुआ. उनका आक्रमण तब आया जब जड़ेजा और तेज गेंदबाजों ने शुरुआती बढ़त बना ली थी.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और नवोदित मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने एक-एक विकेट हासिल करने के बाद जडेजा (Jadeja) ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. दूसरा वनडे शनिवार 29 जुलाई को उसी स्थान पर खेला जाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND s WI 1st ODI: जीत के बाद कप्तान रोहित ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों की नंबर सात पर बल्लेबाज़ी
* IND vs WI: हार के बाद WI कप्तान Shai Hope का फूटा गुस्सा "मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं