विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2015

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के बीच कहासुनी

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर के बीच कहासुनी
मेलबर्न:

त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर तब माहौल गर्म हो गया जब भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कहासुनी शुरू हो गई।

कहासुनी तब शुरू हुई जब भारत की पारी के 23वें ओवर में शर्मा ने जेम्स फाकनर की गेंद को मिड ऑफ की तरफ भेजा और वार्नर ने गेंद को स्ट्राइकर छोर पर फेंका, लेकिन वह रोहित के पैरों के बीच से गुजर गई जिसे विकेट कीपर ब्रैड हेडिन रोक नहीं पाए और भारत ने एक रन ले लिया।

इसके बाद वार्नर और रोहित के बीच कुछ कहासुनी हुई। अंत में अंपायरों के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हुआ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल में हुई टेस्ट शृंखला में भी इस तरह की कई घटनाएं हुई थीं जिनमें विराट कोहली, वार्नर और मिशेल जॉनसन समेत दोनों टीमों के कई खिलाड़ी शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिकोणीय श्रृंखला, रोहित शर्मा, डेविड वार्न, मेलबर्न वन डे, Tri Series, Rohit Sharma, David Warne, Melbourne One Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com