विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

जस्टिस लोढ़ा ने कहा, हमने तो पहले ही BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए

जस्टिस लोढ़ा ने कहा, हमने तो पहले ही BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को चर्चा के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए
जस्टिस लोढ़ा पैनल ने BCCI में सुधार के लिए कई उपाय सुझाए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के लोढ़ा समिति की सिफारिशों का पालन नहीं करने तक बीसीसीआई को अपनी राज्य इकाइयों को धनराशि आवंटित नहीं करने के आदेश के बाद इस समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आर एम लोढ़ा ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई को पैनल के व्यापक सुधारों को लागू करने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर दिए हैं.

लोढ़ा ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने जो कुछ किया है वह 18 जुलाई के अपने फैसले के क्रियान्वयन के लिए है. अदालत ने वह कर दिया जिसे वह मानता है कि उसके आदेश के क्रियान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ है. देखते हैं कि बीसीसीआई किस हद तक आदेश का पालन करता है.’

बीसीसीआई और उसकी राज्य इकाइयों के बीच वित्तीय लेन-देन पर रोक लगाने के अलावा उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को 3 दिसंबर तक लोढ़ा पैनल और शीर्ष अदालत के पास हफलनामा पेश करने के लिए कहा कि उन्हें सुधारों को लागू करने के लिए कितना समय चाहिए. लोढ़ा ने कहा कि समिति अब भी ठाकुर सहित बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ भविष्य को लेकर बात करने के लिये तैयार है.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह (ठाकुर) आते हैं तो हम निश्चित तौर पर उनसे बात करेंगे. हमने तो उन्हें नौ अगस्त को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई, सुप्रीम कोर्ट, बीसीसीआई में सुधार, जस्टिस लोढ़ा पैनल, Anurag Thakur, BCCI, Supreme Court, BCCI Reforms, Justice Lodha Panel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com