विज्ञापन

'गॉड मोड ऑन...', युजवेंद्र चहल के धमाकेदार हैट्रिक पर महविश ने लुटाया प्यार

RJ Mahvash Praises Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल के धमाकेदार हैट्रिक पर आरजे महविश का रिएक्शन आया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की त्रिफ में लिखा है युजवेंद्र चहल एक योद्धा की ताकत.

'गॉड मोड ऑन...', युजवेंद्र चहल के धमाकेदार हैट्रिक पर महविश ने लुटाया प्यार
RJ Mahvash and Yuzvendra Chahal

RJ Mahvash Praises Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में युजवेंद्र चहल एक बार फिर से अपने प्रचंड लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने पंजाब की तरफ से शिरकत करते हुए सीएसके के खिलाफ 19वें ओवर में कुल चार विकेट चटकाए. यही नहीं आखिरी के तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन सफलता प्राप्त करते हुए हैट्रिक की उपलब्धि भी हासिल की. जिसके बाद हर कोई उनके तारीफों के पुल बांधने लगा. इसी कड़ी में उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने भी उनकी सराहना करते हुए अपनी भावनाएं जाहिर की है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए लिखा है,'गॉड मोड ऑन है क्या?'. इसके अलावा कई इमोजी का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, 'युजवेंद्र चहल एक योद्धा की ताकत.'

मैच जिताऊं प्रदर्शन के बाद चहल ने क्या कहा? 

सीएसके के खिलाफ मैच जिताऊं प्रदर्शन के बाद चहल ने कहा, '19वां ओवर था और सामने धोनी भाई थे. मुझे लगा कि कुछ भी हो सकता है, लेकिन मेरा प्लान विकेट लेने का था. मैंने सोचा कि स्टंप्स पर गेंद डालूंगा और कुछ गेंदें बाहर की तरफ भी. बल्लेबाज को आसान गेंद नहीं देनी थी, उनके दिमाग से खेलना था.'

Latest and Breaking News on NDTV

मैच के दौरान दिग्गज लेग स्पिनर ने खास अंदाज में हैट्रिक का जश्न भी मनाया था. मैच के बाद उन्होंने अपने इस जश्न के तरीके पर कहा, 'ये जश्न का तरीका मैंने मीम्स से सीखा है. मैंने सोचा था कि अगर मैं हैट्रिक या पांच विकेट लूंगा, तो ऐसा जरूर करूंगा.'

कौन हैं आरजे महविश?

आरजे महविश का जन्म 27 अक्तूबर साल 1996 में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में हुआ था. मौजूदा समय में वह चहल के अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. यही नहीं अपने चाहने वालों के बीच वह एक फेमस यूट्यूबर के रूप में भी मशहूर हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इसके पश्चात उन्होंने राजधानी दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की. वह प्रैंक वीडियो के अलावा एक फेमस रेडियो जॉकी भी हैं. अपने करियर का आगाज उन्होंने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम के साथ किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरजे महविश को बिग बॉस 14 के लिए भी अप्रोच किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: जडेजा के आगे कोई चालाकी नहीं माही भाई! एक हाथ से लगाया छक्का, फिर भी जड्डू के हाथों पकड़े गए धोनी
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: