
- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने WTC के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है
- मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 40 रन पूरे करते ही पंत ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
- ऋषभ पंत ने WTC चक्रों में कुल 2717 रन बनाए हैं और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है
Rishabh Pant WTC Record IND vs ENG 4th Test: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान जैसे ही उन्होंने 40 रन पूरे किए, उन्होंने WTC इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंत अब तक WTC चक्रों (2019-2025) में कुल 2717 रन बना चुके हैं और इस आंकड़े के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2717 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर साहस का परिचय दिया, पंत ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने 54 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मौजूदा सीरीज में पंत ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारी में 68.43 की औसत से 479 रन बनाये हैं.
ऋषभ पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने इस बीच एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसी एक विदेशी धरती पर सबसे अधिक बार 50+ का स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत का ये इंग्लैंड में नौवां 50+ का स्कोर है. पंत से पहले दुनिया के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने विदेशी दौरे पर किसी एक देश में इतनी बार 50+ का स्कोर नहीं बनाया है. पंत से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 8 बार ये कारनामा किया था. संयोग से धोनी ने भी ये रिकॉर्ड इग्लैंड में ही बनाया था, जिसमे चार 50+ का स्कोर 2008-09 के दौरे पर आये थे और चार 50 + का स्कोर 2014 में आये थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं