IND vs ENG: तीसरे और आखिरी वनडे में एक बार फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाल मचा दिया है. पंत ने केवल 44 गेंद पर अर्धशतक ठोका और चौके छक्के की बरसात कर दी है. पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स भी मारे जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल पंत जहां एक साथ से छक्का मारने में माहिर हैं और कई मौके पर ऐसा करने में सफल भी रहे हैं. लेकिन तीसरे वनडे में आदिल रशीद की गेंद पर पंत ने एक ऐसा शॉट मारा जिसे देखकर फैन्स ही नहीं पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है भारतीय पारी के 23वें ओवर की पहली गेंद पर रशीद की गेंद पर पंत ने डीप स्क्वायर लेग पर हैरान करने वाला शॉ़ट मारा.
So without a doubt Rishabh Pant is the best wicket keeper Batsman in world Cricket Right now #RishabhPant | #INDvsENG pic.twitter.com/IzxYFLYtfn
— Lahori Guy (@thebrownFahad_) March 28, 2021
दरअसल 23वें ओवर की पहली गेंद रशीद ने लेग स्टंप की तरफ फेंकी थी जिसपर पंत ने हैरतअंगेज शॉ़ट मारकर चौका जमाया. पंत के शॉट को देखकर गेंदबाज रशीद ही चौंक गए और सर हिलाते हुए नजर आए. पंत के इस शॉट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. बता दें कि पंत अपने अजीब तरह से शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं.
— Simran (@CowCorner9) March 28, 2021
So without a doubt Rishabh Pant is the best wicket keeper Batsman in world Cricket Right now #RishabhPant | #INDvsENG pic.twitter.com/IzxYFLYtfn
— Lahori Guy (@thebrownFahad_) March 28, 2021
बता दें कि दूसरे वनडे में पंत ने 40 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी. लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब तीसरे और निर्णायक वनडे में पंत ने कोहराम मचा दिया है. पंत और हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पंत 62 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में पंत ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
Ind vs Eng: रोहित और धवन ने मचाया गदर, तूफानी शतकीय साझेदारी कर बनाया यह खास रिकॉर्ड
The Rishabh Pant way. pic.twitter.com/nUt53x8qIB
— Vinayakk (@vinayakkm) March 28, 2021
तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के रोहित शर्मा 37, शिखर धवन 67 और कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए, केएल राहुल भी तीसरे वनडे में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 7 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद ने रोहित शर्मा और शिखर धवन को आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं