विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2021

Ind vs Eng: आदिल रशीद की 'सुपर गुगली' में फंसे रोहित, गच्चा खाकर हो गए बोल्ड, देखते रह गए पिच को..देखें Video

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के स्पिनर अदिल रशीद (Adil Rashid) ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक के बाद एक आउट कर भारतीय टीम को विराट झटका दिया.

Ind vs Eng: आदिल रशीद की 'सुपर गुगली' में फंसे रोहित, गच्चा खाकर हो गए बोल्ड, देखते रह गए पिच को..देखें Video
अदिल रशीद ने पिच पर नचाई गेंद, बोल्ड हो गए रोहित शर्मा

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को एक के बाद एक आउट कर भारतीय टीम को विराट झटका दिया. खासकर रशीद ने जिस तरह से हिट मैन रोहित को बोल्ड किया उसने फैन्स को हैरान कर दिया. यही नहीं खुद रोहित भी बोल्ड होने के बाद हैरान और चकित नजर आए. भारत के ओपनर जोड़ी रोहित और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की, दोनों जमकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर रन बरसा रहे थे लेकिन 15वें ओवर में रशीद ने अपनी मिस्ट्री गेंद का जादू दिखाया और रोहित को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया. 

Ind vs Eng: रोहित और धवन ने मचाया गदर, तूफानी शतकीय साझेदारी कर बनाया यह खास रिकॉर्ड

15वें ओवर की चौथी गेंद पर रशीद ने गुगली गेंद फेंकी जिसे हिट मैन पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए., दरअसल गेंद टप्पा खाने के बाद काफी तेजी के साथ बैट और पैड के डिफेंस को भेदते हुए स्टंप पर जा लगी, रोहित बोल्ड होने के बाद कुछ समय के लिए अपने स्टंप को देखते नजर आए, ऐसा लगा मानो हिट मैन को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वो गुगली को पढ़ नहीं पाए और आउट हो गए. रोहित ने अपनी 37 रन की पारी में 37 गेंद का सामना किया और 6 चौके जमाए.

रोहित को आउट करने के बाद रशीद ने अर्धशतक जमाकर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को भी आउट किया. दरअसल धवन रशीद की फ्लाइट गेंद पर चकमा खा बैठै और गेंदबाज को ही कैच दे बैठे. 

IPL 2021:धोनी को मिला जबरा फैन, नेट गेंदबाज ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया..Photo वायरल

धवन ने 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में धवन ने 56 गें का सामना किया, शिखर धवन ने अपनी पारी में 10 चौके जमाए. बता दें कि पहला वनडे में भी गब्बर शतक से चूक गए थे और 98 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com