
- भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन बाएं हाथ में चोट लगी, जिसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए.
- पंत की चोट पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को रोकते समय लगी, जब उन्होंने लेग साइड की गेंद को डाइव लगाकर रोका.
- चोट लगने के बाद भारतीय उप-कप्तान पंत को मैदान पर फर्स्ट एड दिया गया, लेकिन वे असहज महसूस कर रहे थे और अंतत मैदान से बाहर गए.
Rishabh Pant Injury Updates IND vs ENG 3rd Test at Lord's: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र के खेल के दौरान बाएं हाथ में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए. तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में शामिल नहीं होने वाले ध्रुव जुरेल को मैदान पर फर्स्ट एड के बाद विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया, क्योंकि मैदान पर फर्स्ट एड से भारतीय उप-कप्तान को कोई फायदा नहीं हुआ. पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में उछालकर अपनी बाईं ओर से रोकने के लिए डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे.
Dhruv Jurel takes the gloves as Rishabh Pant goes off for treatment on his hand 🔃 pic.twitter.com/LGDgi34IN7
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025

Photo Credit: @mufaddal_vohra
पंत गेंद पर हाथ रखने में कामयाब रहे, लेकिन उसे पूरी तरह से रोक नहीं पाए क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और ओली पोप ने कुछ रन बनाने के लिए दौड़ लगाई. इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुका रहा क्योंकि भारतीय सहयोगी स्टाफ ने पंत के हाथ का उपचार किया, लेकिन खेल फिर से शुरू होने पर विकेटकीपर पंत असहज दिखें और अपने हाथ को झारते रहे. आखिरकार, बुमराह का ओवर खत्म होने के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए और जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.
भारत के लिए अच्छी खबर है. पंत के बारे में ताजा अपडेट ये है कि उनकी उंगली में कोई गंभीर चोट नहीं है और वो ठीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं