IND vs AUS 2nd T20I: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में रिंकू ने 9 गेंद पर 31 रन बनाए जिसके कारण टीम इंडिया 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बना पाने में सफल रहा. रिंकू ने अपनी 31 रन की नाबाद पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाने में सफल रहे . रिंकू की पारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यह बल्लेबाज टीम इंडिया का नया फिनिशर बन गया है. रिंकू ने 344 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबजों की खूब धुनाई की. रिंकू ने भारत की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाज सीन एबॉट के खिलाफ धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और कुल 25 रन बनाए.
However the rest of his career goes, Rinku Singh has been an inspirational story already.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) November 26, 2023
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
Rinku Singh providing the finishing touch once again 😎
— BCCI (@BCCI) November 26, 2023
25 runs off the penultimate over as 200 comes 🆙 for #TeamIndia 👌👌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hA92F2zy3W
इस ओवर में रिंकू ने 2 छक्का, और तीन चौका लगाने में सफलता हासिल की. रिंकू की धुआई ने गेंदबाज के होश उड़ा दिए. रिंकू की इस पारी के दम पर भी भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफलता हासिल की.
रिंकू टीम इंडिया के नए फिनिशर
रिंकू भारतीय क्रिकेट टीम के नए फिनिशर बन गए हैं. रिंकू ने पिछले मैच में भी नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. भारत ने पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीत लिया था. टी-20 इंटरनेशनल में रिंकू ने जो कमाल 19 और 20 ओवर के दौरान किया है वह विश्व क्रिकेट को हैरान कर रहा है.
About Last Night ft. Rinku 𝙄𝙣𝙨𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙄𝙢𝙥𝙖𝙘𝙩 Singh! 🔥💪 pic.twitter.com/5LIVcumxJG
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 27, 2023
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी
भारत ने सीरीज में बना ली है 2-0 की बढ़त
दूसरे टी-20 में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और इशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज के दो 2-0 की बढ़त बना ली. इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाये जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 235 रन बनाया.टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं