
राहुल द्रविड़ इस समय भारत 'ए' टीम के कोच हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी यदि खुद को 2019 वर्ल्डकप की टीम में नहीं देखते तो निर्णय सही
विराट कोहली को टीम इंडिया की बागडोर सौंपने का यह सही समय
टीम में धोनी की जगह अब विकेटकीपिंग-बैटिंग पर निर्भर करेगी
द्रविड़ ने कहा,‘धोनी का फैसला ज्यादा हैरानी भरा नहीं है. उसे पता था कि यह होना ही है. ऐसी अटकलें थी कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी तक पद पर रहेगा लेकिन उससे पहले सिर्फ एक वनडे सीरीज थी.’द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘उसके नजरिये से देखें तो अगर वह खुद को अगले वर्ल्डकप की टीम में नहीं देखता तो उसकी टाइमिंग सही है. विराट कोहली को बागडोर सौंपने का यह सही समय है ताकि उसे अगले वर्ल्डकप के लिये अपनी मनचाही टीम तैयार करने का समय मिल जाए.’
उन्होंने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं कि एमएस धोनी जैसा अनुभवी और सक्षम क्रिकेटर जब फॉर्म में है तो टीम के लिये अनमोल है. उसके पास अपार अनुभव और क्षमता है, खासकर दबाव के क्षणों में. यह आसानी से नहीं मिलता.’ उन्होंने कहा,‘सवाल यही है कि आपको टीम में अपनी जगह बनानी पड़ती है और प्रदर्शन के दम पर. यदि वह फॉर्म में है और अच्छा खेल रहा है तो धोनी जैसा खिलाड़ी भारत के लिये अनमोल है , खासकर तब जबकि बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं.’
द्रविड़ ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों से पहले धोनी का फार्म एक मसला होगा.उन्होंने कहा,‘मेरा मानना है कि यह भी उसके अपने प्रदर्शन और क्षमता पर निर्भर होगा. यह उसी पर तय होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करता है. टीम में उसकी जगह विशुद्ध रूप से विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर निर्भर होगी.’ उन्होंने कहा,‘कोहली दुआ करेगा कि धोनी अच्छा प्रदर्शन करें और टीम में रहे. इस तरह के अनुभव और क्रिकेट के ज्ञान की टीम को जरूरत है.’द्रविड़ ने कहा कि इतिहास उन्हें भारत के सफल कप्तान के रूप में याद रखेगा. उन्होंने कहा,‘इतिहास उन्हें भारत के सबसे सफल कप्तान के तौर पर याद रखेगा. एक ऐसा कप्तान जो अपने दौर में टीम और खेल को काफी आगे ले गया.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, कप्तानी, राहुल द्रविड़, वर्ल्डकप 2019, निर्णय, MS Dhoni, Captainship, Rahul Dravid, WorldCup 2019, Decision