विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2023

Report: विश्व कप बीसीसीआई की नेटवर्थ को ले गया इस स्तर पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर

हाल ही में खत्म हुए World Cup 2023 का BCCI की बैलेंस शीट को भारी-भरकम बनाने में खासा योगदान रहा है

Report: विश्व कप बीसीसीआई की नेटवर्थ को ले गया इस स्तर पर, ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर
नई दिल्ली:

जब से साल 2008 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज हुआ है, तब से BCCI की बैलेंश शीट में लगातार इजाफा ही हुआ है. और ताजा रिपोर्ट यह है क फिलहाल बीसीसीआई की नेटवर्थ=कुल संपत्ति-कुल देनदारी बढ़कर 18,760 करोड़ रुपये पहुंच गई है. हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई की नेटवर्थ दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया 28 गुना ज्यादा है. और हाल ही में खत्म हुए World Cup 2023 का इस नेटवर्थ को इस स्थिति तक ले जाने में खासा योगदान है. ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ करीब 658 करोड़ रुपये है. और यही अंतर बताने के लिए काफी है कि क्यों बीसीसीआई का पूरे क्रिकेट जगत में इतना ज्यादा दबदबा है. इस साल नवंबर में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी संपत्ति 2.25 बिलियन सूचीबद्ध की है. 

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ 78 मिलियन डॉलर (658 करोड़ रुपये है). CA की इस कमाई में बिग बैश लीग का सबसे बड़ा योगदान है. BBL दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और कमाऊ लीगों में से एक हैं. और बीसीसीआई से काफी दूर रहने के बावजूद CA वित्तीय ताकत के हिसाब से खासा मजबूत है. 

वहीं, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) 59 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है. और यह आंकड़ा ईसीबी की मजबूती बयां करने के लिए काफी है. इंग्लैंड में मैचों में स्टेडियमों का फुल रहना भी बताता है कि यहां खेल की लोकप्रियता बरकरार है. 

World Cup 2023 से भारतीय अर्थव्यवस्था को हुई इतनी कमाई
क्रिकेट को भारत में धर्म कहा जाता है और हाल ही में खत्म हुआ विश्व कप एक बार फिर से इसका बड़ा प्रमाण रहा, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मोटा फायदा लेकर आया. भारतीय टीम भले ही विश्व कप नहीं जीत सकी, लेकिन ICC और BCCI को हुई कमाई से खासा संतोष मिला. अलग-अलग रिपोर्ट के अनुसार विश्व कप से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 22,000 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com