विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा, एमएस धोनी को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला बड़ी गलती साबित हो सकता है

पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा, एमएस धोनी को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला बड़ी गलती साबित हो सकता है
एमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने पुराने अंदाज में दिखे (फाइल फोटो)
मुंबई: कुछ विशेषज्ञ विराट कोहली के बढ़ते प्रभाव के बीच उनको वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी भी सौंपे जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है. इससे पहले भी एमएस धोनी की कम होती क्षमताओं पर सवाल उठते रहे हैं और कोहली को कमान देने की मांग होती रही है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने धोनी को वनडे कप्तानी से बटाए जाने को लेकर चेताया है और कहा है कि यह फैसला एक बड़ी गलती साबित हो सकता है. हालांकि चयनकर्ताओं ने उन पर फिलहाल भरोसा कायम रखा है. गौरतलब है कि कर्स्टन के कोचिंग पीरियड में ही टीम इंडिया ने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. आइए जानते हैं कि कर्स्टन ने इस बारे में और क्या कहा है...

गैरी कर्स्टन से जब यह पूछा गया कि क्या समय आ गया है कि वनडे टीम की कमान विराट कोहली को सौंप दी जाए, तो उन्होंने कहा, ‘आपको मेरे से इसका जवाब नहीं मिलेगा. आप अपने जोखिम पर धोनी को बदल सकते हो, क्योंकि मेरा अनुभव कहता है कि सभी महान कप्तानों ने अपने करियर के अंत तक शानदार प्रदर्शन किया है.’ कर्स्टन ने कहा कि अगर कोई एमएस धोनी को जाने देना चाहता है, तो क्या पता भारत ब्रिटेन में 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुछ प्रभावी मैच विजयी प्रदर्शन गंवा दे.

महेंद्र सिंह धोनी को ‘महान खिलाड़ी’ करार देते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने उनके आलोचकों को लताड़ लगाई और कहा कि जो उसकी क्षमता पर संदेह कर रहे हैं वे गलती कर रहे हैं.

एमएस धोनी के भविष्य को लेकर जारी बहस के बारे में पूछने पर कर्स्टन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं जब भी भारत आता हूं तो यह सवाल मुझसे पूछा जाता है. तीन साल में मेरा जवाब नहीं बदला है. वह (धोनी) निश्चित तौर पर सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, जिनके साथ मैंने काम किया और भारतीय क्रिकेट के साथ पिछले नौ से 10 साल में उसका रिकॉर्ड सबकुछ बोलता है.’

कर्स्टन ने कहा, ‘मेरे नजरिये से इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के महानतम कप्तानों में शामिल हैं और इस दौरान निश्चित तौर पर भारत के लिए ट्रॉफी जीती हैं.’ भारत ने 2011 में जब वर्ल्ड कप जीता था, तब धोनी कप्तान और कर्स्टन कोच थे.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में एमएस धोनी का रिकॉर्ड सबकुछ खुद ब खुद बोलता है.

उन्होंने कहा, ‘आपको वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसके बल्लेबाजी रिकॉर्ड को देखना चाहिए, फिनिशर के रूप में, वह जिस स्थान पर बल्लेबाजी करता है उसे देखते हुए इसे पीछे नहीं छोड़ा जा सकता, इसलिए अगर कोई उसकी क्षमता पर सवाल उठा रहा है तो मुझे लगता है कि वह बड़ी गलती कर रहा है.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
पूर्व कोच कर्स्टन ने कहा, एमएस धोनी को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला बड़ी गलती साबित हो सकता है
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com