विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

आईपीएल-8 : केकेआर के फैंस के लिए अच्छी खबर, नरेन का गेंदबाजी एक्शन क्लियर

कोलकाता नाइटराइडर्स के फैंस के लिए यह बहुत अच्छी खबर है। वेस्ट इंडीज़ के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन का गेंदबाज़ी एक्शन क्लियर हो गया है और अब वो आईपीएल में नाइटराइडर्स के लिए गेंदबाज़ी कर पाएंगे।

चेन्नई स्थित सेंटर में बीसीसीआई की गेंदबाज़ी कमिटी ने उनका एक्शन पास कर दिया है। इस कमिटी में एस वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ और एवी जयप्रकाश शामिल थे।

नरेन का बायोमैकेनिकल टेस्ट हुआ, जिसके बाद उनका एक्शन क्लीन पाया गया। कमिटी के हिसाब से नरेन ने अपनी गेंदबाज़ी एक्शन में जरूरी बदलाव कर लिया है और अब उनकी कोहनी नियमों से ज़्यादा नहीं मुड़ती।

2014 में हुए चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान सुनील नरेन की गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल उठे थे और उनके फ़ाइनल में खेलने पर बैन भी लगा दिया गया था। अपने एक्शन को सही समय पर ठीक न कर पाने की वजह से ही वो भारत के दौरे पर आई वेस्ट इंडीज़ टीम का हिस्सा नहीं थे और फ़िर विश्वकप से भी उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील नरेन, आईपीएल-8, कोलकाता नाइटराइडर्स, Sunil Narine, IPL-8, Kolkata Knight Riders