विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

Ipl 2023: Csk के अगले कप्तान को लेकर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी ने कहा - अगर ये धोनी का आखिरी आईपीएल है तो...

टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी ने संभाली थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ धोनी के जुड़ाव और उनकी कप्तानी  को लेकर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा

Ipl 2023: Csk के अगले कप्तान को लेकर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी ने कहा - अगर ये धोनी का आखिरी आईपीएल है तो...
Csk के अगले कप्तान को लेकर पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने अपने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दिए हैं, रिटेंशन लिस्ट में कई ऐसे सीनियर खिलाड़ी  हैं जिन्हें उनकी टीम ने रिलीज़ कर दिया है तो कुछ टीमों ने अपने अहम खिलाड़ी को बरक़रार रखा है. आईपीएल में 4 बार ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) की टीम ने पिछले 11 साल से टीम के साथी रहे दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को से रिश्ते को समाप्त कर लिया है. ब्रावो के साथ साथ चेन्नई की टीम ने इंग्लैंड के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ को रिलीज़ करने का फैसला किया. वहीं अगले साल होने वाले आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी को लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन ने स्पष्ट किया कि महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ही अगले साल भी टीम का नेतृत्व करेंगे. धोनी को लेकर कासी विश्वनाथन ने साफ शब्दों में कहा की "हर कोई जानता है कि थलाइवा (धोनी) टीम का नेतृत्व करेंगे और टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी".

यह भी पढ़े-

IPL 2023 mini-auction: क्रिकेट के 'सिकंदर' पर हो सकती है जमकर पैसों की बारिश, जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए रच सकते हैं इतिहास

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, 2 बड़े दिग्गज को बाहर कर चौंकाया

स्पोर्ट्स के जुड़ी हर एक खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV SPORTS HINDI यू-ट्यूब चैनल


आईपीएल 2022(Ipl 2022) में चेन्नई की टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए टीम की कप्तानी स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा को दे दी थी, लेकिन जडेजा की कप्तानी में टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, उसके बाद जडेजा चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बहार हो गए और टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने संभाली थी. चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ धोनी के जुड़ाव और उनकी कप्तानी  को लेकर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने कहा कि आईपीएल में 4 बार कि चैंपियन टीम के लिए धोनी का उत्तराधिकारी चुनना मुश्किल काम हो सकता है.


"जब तक धोनी खेल रहे हैं तब तक चेन्नई का कोई और कप्तान नहीं हो सकता और ये बात पिछले साल के आईपीएल के दौरान अस्पस्ट भी हो गई थी, क्या आपने मुझसे एक साल पहले पूछा था? मैंने सोचा होगा शायद केन विलियमसन, लेकिन चेन्नई कि टीम के बारे में मैं जितना जानता हूं अगर ये धोनी का आखिरी साल है तो धोनी किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी देना चाहेंगे जो अगले 5 से 6 साल तक टीम के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सके".  चेन्नई टीम एक ब्लू चिप टीम कि तरह है जो सिर्फ एक दिन को ध्यान में रख कर नहीं चलती" भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने जिओ सिनेमा पर कहा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com