विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

विराट कोहली ने डिविलियर्स को पछाड़ा, वनडे में बनाया सबसे तेज 7000 रन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने डिविलियर्स को पछाड़ा, वनडे में बनाया सबसे तेज 7000 रन का रिकॉर्ड
विराट कोहली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे वनडे मैच में विराट कोहली ने मैच में 20 रन बनाते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। कोहली ने वनडे में सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर किया।

उन्होंने 161 पारियों में यह कमाल करते हुए दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा। डिविलियर्स ने 7000 हजार रन बनाने के लिए 166 पारियां खेली थीं। डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड 2014 में बनाया था।

वनडे में इनको भी पछाड़ा
इस उपलब्धि के साथ विराट कोहली ने केवल डिविलियर्स को ही नहीं बल्कि ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, जैक कलिस, रिकी पॉन्टिंग और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

7000 से अधिक वनडे रन बनाने वालों की सूची में कोहली दुनिया के 36वें और भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं-
 
        7000 से अधिक रन बनाने वाले अन्य भारतीय
खिलाड़ी             रन
सचिन तेंदुलकर     18,426
सौरभ गांगुली       11,363  
राहुल द्रविड़        10,889  
मो. अजहरुद्दीन      9,378  
महेंद्र सिंह धोनी       8,850  
युवराज सिंह          8,329
वीरेंद्र सहवाग        8,273

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न वनडे, विराट कोहली, वर्ल्ड रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स, India-Australia, Melbourne ODI, Virat Kohli, World Record, AB De Villiers, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, INDvsAUS, India Vs Australia